South China Coal Mine Accident: साउथ चाइना में पैंझोउ शहर की कोयला खदान में एक बड़ा हादसा रविवार को हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात का पता चला है की इस भीषण हादसें में बहुत से लोगों की जान जा चुकी है. सुत्रों के हवालें से जानकारी प्राप्त हुई है की ये सभी मजदूर चाइना की गुइझोउ पैनजियांग रिफाइंड कोल के थे. जिन्होनें हादसे के दौरान अपनी जानें गवां दी है. सोमवार के दिन यानि कल खदान में हुई इस दुर्घटना के बारें में जानकारी प्राप्त हुई. जिसके बाद से ही यहां पर एक दिन के लिए चल रहे सभी कामों पर रोक लगा दी गई है.
रिपोर्ट से इस बात की जानकारी मिली है की जिस खदान में ये बड़ा हादसा हुआ है वहां पर कोकिंग कोल का प्रोडक्शन किया जाता था जहां पर सालाना तकरीबन 52.5 मिलियन मीट्रिक टन की केाकिंग कोल का उत्पादन होता था. अगर पूरे चीन के कोकिंग कोल की उत्पादन क्षमता का हिसाब लगाया जाए तो यहां पर 5 प्रतिशत तक कोकिंग कोल का प्रोडक्शन किया जाता था.
इस बड़े और भीषण हादसे के बाद से अब पैनजियांग कोल ने सभी खदानों में सुरक्षा को ध्यान में रखतें हुए अब निरक्षण का आदेश दिया है जिससे की आगे भविष्य में ऐसी कोई दुर्घटना ना होने पाए. इसके साथ ही जानकारी है की खदानों में सुरक्षित तौर पर उत्पादन हो सके इसके लिए सही तरकीबों और उपायों को भी खोजा जाए. कंपनी तकरीबन 7 कोयला खदानों का काम देखती है जहां पर लगभग 17.3 मिलियन टन की प्रोडक्शन की जाती है. हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कोयले की खदान साल के आधार पर 3.1 मिलियन टन की उत्पादन करती थी.
हाल ही तौर पर अधिकारियों की तरफ से ये बयान जारी किया गया है की वे जल्द ही यहां पर कुछ कड़ी सुरक्षा का प्रबंध करेगें. जिससे की आगे ऐसा कोई बड़ा हादसा ना हो सके. वहीं पर एक रिपोर्ट से ये भी सामने आया है की चाइना की खदानों में ऐसे हादसे पहले भी देखें जा चुके है जहां पर एक खदान हादसे में 53 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी.