आपको बतादें की पूर्वी चीन में आए बवंडर के चलते अभी तक 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. जहां पर चार लोग बुरी तरह से घायल हो चुके है इसके साथ ही में बतादें की जियांग्सू प्रांत के सुकियान शहर में शाम को 5 20 के करीब इस बवंडर की खबर चीनी सरकारी मीडिया की तरफ से जारी की गई थी. आपकेा बातदें की बवंडर के चलते तकरीबन 137 घर पर अभी तक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके है. वहंी पर बवंडर के कारण खेती फार्म और सुअरों के फार्मो को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है. बतादें की पूर्वी चीन में आए एक बवंडर की वीडियो को पोस्ट कर दिया गया था. जिसमें सब कुछ साफ तौर पर देखा जा सकता है की खौफनाक बवंडर में कारों हवा में उड़ रही है और कई गा़िड़या भर पल्ट गई थी.
इसके साथ ही खबर सामने आई है की बवंडर के चलते उन इलाकों में बिजली और सड़क सेवा सभी कुछ बुरी तरह से नष्ट हो चला है. हाल ही के सालों में इस तूफान में लोगों की मौतें हुई है जहां पर पिछले साल की अगर बात की जाए तो यहां पर 1 व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है. वहीं साल 2021 में चार लोगों की मौत की खबर सामने आई थी. जियांग्सू प्रांत में इस साल इस बवंडर के कारण पांच लोगों ने अपनी जान गवां दी है. आपकेा बतादें की साल 2021 में वुहान में एक भयंकर तूफान के कारण 8 लोगों की मौत हो गई थी.