पूरे देश में ईद के त्योहार को धूमधाम से मनाया गया।अमन चैन की दुआ मांगी

a3d8b63d c5fc 4ce4 b2bd acb167e596cb

आज पूरे देश में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. मस्जिदों में नमाजियों का तांता लगा हुआ है, लोग नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दे रहे हैं. इस मौके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी. वहीं, पूरे प्रदेश में ईद के मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दिखाई दी. मस्जिदों में ड्रोन से नजर रखने के साथ-साथ सड़कों पर पुलिस वालों की तैनाती दिखी. जिलाधिकारी से लेकर पुलिस के आला अफसरों ने सुरक्षा की कमान संभाली.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देशभर में ईद-उल-फितर का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज सुबह लोगों ने ईदगाहों और बड़ी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की. दिल्ली की ऐतिहासिक शाहजहानी जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में मुसलमानों ने ईद की नमाज अदा की. यहां ईद की नमाज का वक्त सुबह 6ः30 बजे था.

पुरानी दिल्ली की शाही मस्जिद फतेहपुरी में नमाज-ए-ईद सुबह 7ः30 अदा की गई. शाही ईदगाह बाड़ा हिंदू राव में ईद की नमाज सुबह 8 बजे अदा की गई है. नमाज-ए-ईद के बाद देश-दुनिया में अमन-शांति के लिए दुआएं मांगी गईं और लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.
देशभर में ईद की धूम, सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

ऐतिहासिक जामा मस्जिद में शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने एकत्र लोगों को ईद की नमाज अदा कराई. इस मौके पर उन्होंने देश में शांति और खुशहाली के लिए विशेष दुआ भी की. इस पर लोगों ने आमीन की सदा बुलंद कीं. जामा मस्जिद के बाहर तरह-तरह के पकवानों, खिलौने वगैरह के स्टाल लगे थे. इस दौरान बच्चों ने तरह-तरह के पकवानों का लुत्फ लिया और झूले झूलकर मस्ती की.

मध्यप्रदेश में लोगों ने सुबह 8 बजे ईदगाह में नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी। नमाज को लेकर खासा उत्साह नजर आया। ईद की मुख्य नमाज ईदगाह में शहर काजी शफी उल्लाह सिद्दीकी ने करवाई। उन्होंने कहा कि धैर्य और सौहार्द का नाम ही ईद है। पवित्र रमजान माह में पूरे धैर्य के साथ धार्मिक नियमों का पालन करते हुए प्रतिदिन रोजा रखना धैर्य ही है। इस त्याग और बलिदान के पश्चात ही महीने के प्रथम दिन ईदगाह में नमाज अदा कर हम ईद की खुशियां मनाते रहे हैं। इससे पहले तकरीर में मौलाना शौकत ने कहा कि हमें एक-दूसरे को दर्द को समझना चाहिए। अल्लाह से सबके के लिए दुआ करनी चाहिए। ऐसा कोई काम न करें, जिससे किसी की भावनाएं आहत हों। इधर नमाज के बाद लोगां ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। इस मौके पर परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला, मदरसा बोर्ड अध्यक्ष एमडी चोपदार, भाजपा नेता राजेन्द्र भांबू, जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, एसपी मृदुल कच्छावा, एसडीएम सुप्रिया सिंह सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने ईदगाह पहुंचकर ईद की मुबारक बाद दी।इस मौके पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top