Old Car Selling Tips: बहुत से लोग नई कार लेने से पहले पुरानी कार को बेच देते है. जिसमें उन्हें कुछ कीमत मिल जाती है. अब ऐेसे में अगर आप भी अपनी पुरानी कार को बेचने की सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. यहां हम आपकेा कुछ ऐसी टिप्स के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपनी पुरानी कार के लिए बेहतरीन दाम को पा सकते है. तो चलिए जानते है इन टिप्स के बारें में.
सर्विस हिस्ट्री के बारें में कस्टमर को दे जानकारी
पुरानी कार को बेचने के लिए ये बेहद जरूरी है, कि आप कस्टमर को ये जरूर चेक करांए कि आपने अपनी कार की कितनी बार सर्विस कराई है. इसके साथ ही अगर आप अपनी कार केा बेचने चाहते है, तो कार की समय समय पर सर्विस जरूर करांए. जिसके कारण से आपकी कार चमकती रहेगी और काम भी बेहतरीन करेगी. अब ऐसे में कस्टमर भी खुश होकर के आपको मनचाही कीमत आपकी कार के लिए आपको देगा.
पेपर वर्क को रखें पूरा
कार को सेल करने से पहले अपनी कार के लिए सभी पेपर को तैयार कर के रखें. जिसमें आपकी कार से जुड़े सभी जरूरी कागजात शामिल होने चाहिए. ऐसे में सेल होने के बाद आपको किसी भी तरीके की कोई परेशानी नही होगी.
इंजन को रखें बेहतर
सेल करने से पहले अपनी कार के इंजन को अच्छे से चेक करा लें. कस्टमर को एक टेस्ट ड्राइव भी जरूर दें. अगर आप कार की समय समय पर सर्विस कराते है, तो इससे आपको अपने कस्टमर से अच्छी कीमत मिल जाएगी. इसलिए जरूरी है, कि आप अपनी कार की सर्विस कराते रहे और इंजन को अच्छी हालत में रखें.