Rajasthan Election 2023: कुछ ही दिनों के बाद से राजस्थान में विधानसभा के चुनाव किए जानें वाले है. ऐसे में पहले से ही सभी पार्टियां इस चुनावी दौर में अपनी पार्टी की उपलब्ध्यिों का गिनवाकर के ज्यादा से ज्यादा वोट हासिल करना चाहती है. जिसमें प्रत्याशियों की तरफ से भी उन पर पलटवार देखनें केा मिलता है और कई बार उनकी सच्चाई भी सामने आ जाती है. चुनाव के दौरान राजस्थान में भी इस समय काफी गर्म माहौल है. आए दिन इस चुनाव के चलते बहुत से बयान भी सामने आ रहे है. हाल ही में एक भाजपा पार्टी की एक रैली को राजस्थान में निकाला गया है, जिसमें उन्होनें गहलोत सरकार के कुछ बातें सामने लाई है. कांग्रेस पार्टी के लिए उन्होने ंलोगों को ये बताया है, कि पेट्रोल के दाम उतने नही है, जितने राजस्थान में लिए जा रहे है. पीएम मोदी ने बताया कि कैसे गहलोत सरकार 12 से 13 रूपये ज्यादा लोगों से वसुल रही है. उन्होनें ये भी बताया, कि उनके आस पास के राज्यों में पेट्रोल की कीमतें उतनी नही है, जितनी उनसे वसुली जा रही है.
पीएम मोदी ने लोगों को बताए पेट्रोल के असली दाम
आपको बतादें, कि कल सोमवार को 20 नवंबर के दिन पर राजस्थान के पोली में नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया था. जिसमें उन्होनेे ंगहलोत सरकार के पेट्रोल दाम ज्यादा लेने की बात कही है. ऐसे में उन्होनें सच्चाई को लोगों के सामने रखते हुए ये बताया है, कि कैसे वे लोगों से पेट्रोल के दाम 12 से 13 रूपये ज्यादा ले रहे है. वहीं उन्होनें बीजेपी शासित राज्यों में पेट्रोल के दामों पर भी चर्चा की थी. जहां पर उन्होनें लोगों के सामने ये बात रखी है, कि पेट्रोल प्रति लीटर के हिसाब से 96 रूपये में मिल रहा है, जहां पर उनके आस पास के राज्यों में भी दाम इसी रेट से बेचा जा रहा है. लेकिन गहलोत सरकार का सच इसी बात से लोगों के सामने आ रहा है.
पीएम मोदी ने किया ये वादा
लोगों के सामने पेट्रोल के सही दाम बतानें के बाद से सभा के दौरान पीएम मोदी ने जनता के सामने ये वादा है, कि जैसे ही राजस्थान में भाजपा की सरकार बन जाती है, वे उसी समय से यहां के पेट्रोल दामों को बदल कर कम कर देंगे. जहां पर राजस्थान के लोगों केा भी उसी रेट पर पेट्रोल मिलेगा जिस रेट पर दूसरे राज्यों में बेचा जा रहा है.