जैसा की हम सभी जानते है की पानी हमारें शरीर के लिए बेहद जरूरी है. पानी के बिना हम अपने जीवन को सोच भी नही सकते है. इसके साथ ही आपको बतादें की पानी की डिमांड हर जगह पर है और इसकी मांग में दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में जब आप खराब पानी पीते है तो इससे आपकी सेहत बिगड़ सकती है. जिसमें की हर कोई चाहता है की वह साफ और प्योर पानी पींए. आपकेा बतादें की भारत जैसे देश में बोतल पानी बंद की डिमांड 20 फीसदी के दर से बढ़ती हुई नजर आ रही है. आइए जानते है की आप कैसे इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.
आपको बतादें की मार्केट में ROऔर मिनरल वाॅटर कंपनी तेजी से बिजनेस कर रही है जहां पर मार्केट के अंदर 1 रूपये से लेकर के 20 लीटर तक की बोतलें मौजुद है. इसके साथ ही घरों में इस्तेमाल होने वाली बोतलें के साइज और दाम दोनो ही काफी अलग है.
बतादें की अगर आप ये पानी का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको वहां पर पानी का प्लांट लगाना होगा जहां पर टीडीएस लेवल काफी ज्यादा हो. इसके साथ ही आपको बतादें की ऐसी बहुत सी कंपनी है जो की काॅमर्शियल आर रो प्लांट लगा रही है जिसकी कीमतें तकरीबन 50,000 रूपये से लेकर के 2 लाख रूपये तक जाती है. तो आपके अपने बिजनेस के लिए 10 जार खरीदने हो सकते है. सब कुछ मिला कर के इसमें आपको लगभग 4 से 5 लाख रूपये तक का खर्चा आ जाएगा. अगर आप ये बिजनेस शुरू करते है तो इससे आपको महीनें में 30,000 रूपये से लेकर के 50,000 रूपये तक की कमाई आसानी से हो सकती है.