पाकिस्तान के बलूचिस्तान राज्य के बोलन इलाके में एक पुलिस वैन को विस्फोटकों से निशाना बनाया गया. सोमवार को हुई इस घटना में वैन में सवार कम से कम 8 पुलिसवालों की मौत हो गई और करीब 10 घायल हो गए। पाकिस्तान पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने सोमवार को दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक मोटरसाइकिल को एक पुलिस। ट्रक में टक्कर मार दी, जिसके बाद धमाके में नौ पुलिसकर्मियों की जान चली गई।
पुलिस के भेष में आया आत्मघाती आतंकी।
ब्लूचिस्तान पुलिस के जवान जब ड्यूटी से लौट रहे थे। उसी दौरान यह धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था इसके असर से पुलिस के जवानों को लेकर जा रही गाड़ी पलट गई। इस धमाके में 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। यह हमला उस वक्त हुआ, जब पुलिसकर्मी एक मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुए थे। उसी दौरान पुलिस के भेष में आए एक आतंकी ने खुद को बम विस्फोट से उड़ा लिया था।
धमाके से मस्जिद की चाट गिरी।
यह धमाका इतना तेज था कि मस्जिद की छत भी गिर गई थी, जिसके चलते मरने वालों का आंकड़ा बहुत ज्यादा हो गया था। दरअसल आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान और पाकिस्तानी सेना के बीच सीजफायर टूट चुका है और उसके बाद से ही पाकिस्तान में आतंकी हमलों की लहर सी आई हुई है। खास बात ये है कि अधिकतर आतंकी हमलों में पाकिस्तान पुलिस के जवानों को निशाना बनाया गया है।
पुलिस ने बताया।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि यह हमला बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा से करीब 160 किलोमीटर पूर्व में स्थित शहर सिब्बी में हुआ. सिब्बी में अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि हमले में कम से कम 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए है. पाकिस्तान में पुलिस कर्मियों को निशाना बनाने वाली सोमवार को हुई इस नई घटना की जिम्मेदारी अब तक किसी गुरिल्ला समूह ने नहीं ली है।
पिछले महीने कराची में हुआ था हमला
पिछले महीने कराची में भी हमला हुआ था. कराची पुलिस ऑफिस पर सैन्य वर्दी पहने लोगों ने हमला बोल दिया था. इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने पोजिशन लेते हुए जवाबी फायरिंग में टीटीपी के 5 आतंकियों को ढेर कर दिया था. हालांकि इसमें पुलिस के 4 जवानों की मौत हुई थी. हमले में 15 से अधिक लोग जख्मी हुए थे. केपीओ में कराची एरिया के आईजी और उनका स्टाफ बैठता है।