पाकिस्‍तानी सेना की कंगाली और टैंकों की खराब हालत डीजल के पैसे नही

a742037b 1826 49ed b16e 38be54c37b2c

पाकिस्तान में आज के हालात में कौन—किसके विरुद्ध षड्यंत्र कर रहा है, इसका किसी को भी अंदाजा नहीं है। सेना के अधिकारियों और सत्ता में क्या साठगांठ है, कारोबारियों की नेताओं के साथ किस मामले में ‘समझ’ बन रही है, पत्रकारों और मीडिया को लेकर सरकार में क्या खिचड़ी पक रही है? ऐसे सब सवाल वहां के वातावरण को संदेहास्पद बनाते हैं। इसी वातावरण में उस देश के एक बड़े पत्रकार ने पूर्व जनरल बाजवा को लेकर जो कहा है उससे नेताओं और सेनाधिकारियों की भौंहें तनी हुई हैं।

पाकिस्‍तान के पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा के पाकिस्‍तानी सेना की कंगाली और टैंकों की खराब हालत पर खुलासे से पाकिस्‍तान में बवाल मचा हुआ है। पाकिस्‍तान में अब जहां बाजवा के कोर्ट मार्शल की मांग उठ रही है, वहीं अब पाकिस्‍तानी सेना ने इस बयान पर सफाई दी है। पाकिस्‍तानी सेना ने कहा कि बाजवा के अनौपचारिक बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। उसने दावा किया कि पाकिस्‍तान के सभी हथियार युद्ध के लिए तैयार हैं।

पाकिस्‍तानी सेना की प्रोपेगैंडा विंग आईएसपीआर ने यह भी कहा कि पाकिस्‍तानी सेना पहले भी अपने हथियार, उपकरणों और सैनिकों को इस तरह से तैयार करते हैं कि वे पाकिस्‍तान की रक्षा कर सकें और इसे आगे भी किया जाना जारी रहेगा। पाकिस्‍तानी सेना ने यह सफाई ऐसे समय पर दी है जब जनरल बाजवा के टैंकों की हालत के बारे में दिए गए बयान के चर्चित पत्रकार हामिद मीर के सामने लाने के बाद उसकी जमकर किरकिरी हो रही है। हामिद मीर ने एक अन्‍य टीवी पत्रकार नसीम जेहरा के साथ एक शो में बाजवा को लेकर बड़ा खुलासा किया था।

हामिद मीर ने कहा कि पाकिस्‍तान के 25 पत्रकारों के सामने तत्‍कालीन आर्मी चीफ जनरल बाजवा ने खुलासा किया था कि ‘पाकिस्‍तानी सेना और टैंक इस हालत में नहीं हैं कि वे भारतीय सेना के साथ जंग लड़ सकें।’ हामिद मीर ने बताया, ‘बाजवा ने हमसे कहा था कि टैंक चलने की हालत में नहीं हैं। सैनिकों को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने के लिए डीजल नहीं है।’ मीर ने कहा कि 20 से 25 लोगों के सामने बाजवा ने बताया था कि पाकिस्‍तानी सेना युद्ध लड़ने की स्थिति में नहीं है।

हामिद मीर ने अपने वायरल बयान में यह भी कहा कि बाजवा ने कश्‍मीर को भारत के हाथों बेच डाला। मीर ने कहा कि बाजवा ने भारत के साथ कश्‍मीर में सीजफायर समझौता इसलिए किया था ताकि उन्‍हें नोबल शांति पुरस्‍कार मिल सके। जनरल बाजवा साल 2016 से लेकर 2022 तक पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ थे। मीर ने यह भी दावा किया कि सीजफायर डील के बाद भारत के पीएम मोदी पाकिस्‍तान भी आने वाले थे। उन्‍होंने कहा कि तत्‍कालीन पीएम इमरान खान को भी यह नहीं पता था कि भारतीय पीएम मोदी पाकिस्‍तान आने वाले हैं। इस खुलासे के बाद पाकिस्‍तानी सेना की जमकर क‍िरक‍िरी हो रही है और बाजवा अपने ही देश में बुरी तरह से घ‍िर गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top