अगर आप भी इन छुट्टियों में पहाड़ो पर जाने का प्लान कर रहे है और गाड़ी से चढ़ाई करने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है यहां हत आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी जरूरी बातो के बारें में जिनको जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है. तो चलिए जानते है. आपकेा बतादें की पहाड़ो की चढ़ाई के लिए जरूरी है की आप छोटी गाड़ियों का ही इस्तेमाल करें. मार्केट में आपकेा ऐसी बहुत सी गाड़ियां मिल जाएगी जो की छोटे साइज की होती है और बेहतरीन इंजन के साथ पेश की जाती है. इसके साथ इन गाड़ियो को हैंडल करना भी बहुत आसान होता है.
Maruti Alto K10
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मारूति आल्टो का शामिल किया गया है. जो की 4 मीटर लंबी है. जिसकी वजह से इस कार को रास्तों पर चलाना बेहद आसान होता है. इसके साथ ही इस कार का वेट भी बहुत कम है. जिससे चढ़ाई में दिक्कतों का सामना नही करना पड़ता है. इस कार का वेट 5850 किलोग्राम का है. जिसकी मार्केट में कीमत 4 लाख रूपये तक की है.
Tata Tiago
वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर टाटा टियागो का नाम शामिल है. जो की हैंडलिंग और परफॉर्मेंस के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है. इस कार में 1.2 लीटर का एक प्रट्रोल इंजन आपको उपलब्ध कराया जाता है. जो की 86 पीएस की पावर को जेनरेट करता है. इसके साथ ही 113 एनएम का पीक टार्क जेनेरट करता है. इसके साथ ही इसमें कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, ईबीडी और एबीएस जैसे फीचर्स भी आपकेा दिए जा रहे है.
Tata Nexon
तीसरें नंबर पर इस लिस्ट में टाटा कंपनी की नेक्साॅन गाड़ी का नाम शामिल किया गया है. बतादें की ये गाड़ी दोनो ही इंजन प्रट्रोल और डीजल में आपकेा उपलब्ध कराई जा रही है. जो की 115 से लेकर 120 पीएस तक की पावर को जेनरेट कर सकता है वहीं 170 एनएम से लेकर 260 एनएम का पीक टार्क जेनरेट कर सकता है.