आपको बतादें की मार्केट में Mahindra महिंद्रा कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. लोगों केा महिंद्रा कंपनी की गाड़ियां सबसे ज्यादा पसंद आती है क्योंकि सुरक्षा के मामलें में काफी ज्यादा बेहतरीन होती है. आपकेा बतादें की कंपनी ने मार्केट में SUV एसयूवी 400 कार को पेश किया है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है इस एसयूवी 400 कार के फीचर्स के बारें में जो की इस कार को ज्यादा शानदार और बेहतरीन बनाते है.
मिलेंगें ये नए फीचर्स
आपकेा जानकारी दें दे की कंपनी की एसयूवी 400 के लिए हाल ही में ये खबर सामने आ रही है की कंपनी की इस कार में कुछ न्यू फीचर्स को जोड़ा जाने वाला है. कंपनी की ओर से जारी हुई जानकारी में इस बात की पुष्टि हुई है की कंपनी की इस कार में 8 नए फीचर्स को ऐड आॅन किया जाने वाला है. क्रूज कंट्रोल, टीपीएमएस, ईएसपी, एचएसए जैसे सेफ्टी फीचर्स को इस कार में लाया जाने वाला है. इसके साथ ही इस कार में दो स्पीकर, दो ट्विटर और ड्राइविंग के दौरान बेहतरीन रोशनी के लिए फाॅग लैंप और बूट लैंप जैसी फीचर्स दिए जाने वाले है. आपकेा बतादें की इस कार मे ंपैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए जाने वालें है.
मार्केट में देगी किसें टक्कर
आपको बतादें की महिंद्रा कंपनी की ये कार मार्केट में सीधी टक्कर टाटा कंपनी की नेक्साॅन को देने जा रही है. इसके साथ ही आपको बतादें की नेक्साॅन वेरिएंट में काफी वेरिएंट आते है.
बैटरी
महिंद्रा एसयूवी 400 में आपको दो बैटरी पैक के विकल्प दिए जा रहे है. इसके साथ ही दोनो बैटरी पैक के साथ एक मोटर दी जाने वाली है जिसकी पावर 150 पीएस है जो की 360 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट कर सकता है.