पहले मनाया जन्मदिन खुशियां बाटी केक खिलाया ।बाद में मौत के घाट उतारा!!

nvya

यह कैसा प्रेम है क्या इसको को प्रेम का नाम देना सही है
प्रेम भी हुआ तो रिश्ते में भाई बहन से रिश्ते को तार-तार करने वाला प्रेम ने 24 साल की नव्या की जान ले ली प्रेम के नाम पर ढोंग करने वाले लोग आजकल प्रेमिका को मौत के घाट उतार रहे हैं। पहले मनाया बर्थडे फिर खिलाया केक और खुशियों को मातम में बदल दिया।

मां पिता को भूल गई बेटी।

माता पिता अपनी बेटी को कितने संघर्ष कितनी मुसीबतों के बीच में पालते हैं। बड़ा करते हैं वह सोचते हैं कि मेरी बेटी बड़ी होकर कुछ अच्छा करेगी नाम रोशन करेगी लेकिन नव्या कहा जानती थी की प्रेम जान ले लेगा नव्या ने अपने मां बाप को यह नहीं बताया कि उसका 6 साल से किसी से अफेयर चल रहा है। उस 6 साल के अफेयर ने नव्या को अपने मां-बाप के रिश्तो से दूर कर दिया। वह यह तक नहीं बता पाए कि मेरा किसी से प्रेम संबंध है और उस रिश्ते ने क्या किया मौत के घाट उतार दिया।

कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यहां एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका का पहले जन्मदिन मनाया. फिर थोड़ी देर बाद चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या (Murder) कर डाली. मामला लागेरे इलाके का है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रेमी को शक था कि उसकी प्रेमिका का किसी और लड़के के साथ भी अफेयर है.

इसी के चलते उसने हत्या की इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान 24 वर्षीय नव्या के रूप में हुई है. वह पुलिस विभाग में क्लर्क थी. उसका कनकपुर निवासी प्रशांत नामक युवक के साथ पिछले 6 सालों से अफेयर था. दोनों रिश्ते में भाई-बहन लगते थे.

प्रशांत ने सोचा कि क्यों न नव्या के बर्थडे के दिन ही उसे मार डाला जाए. इसलिए उसने नव्या को यह कहकर अपने घर बुलाया कि वह उसका जन्मदिन साथ मिलकर सेलिब्रेट करना चाहता है. नव्या मान गई और उसके घर आ गई. वहां प्रशांत ने पूरे कमरे को अच्छे से सजाया हुआ था
उनके अफेयर की भनक परिवार वालों को नहीं थी. इसी बीच प्रशांत को शक हुआ कि नव्या का किसी और लड़के के साथ भी अफेयर है. दोनों की इस बात को लेकर कई बार बहस भी हुई. लेकिन फिर भी प्रशांत के दिमाग से यह शक नहीं गया. जिसके चलते उसने नव्या की हत्या करने का प्लान बना डाला.

उधर नव्या जब घर नहीं पहुंची तो उसके घर वालों ने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने जांच की तो उसकी लास्ट लोकेशन प्रशांत के घर की मिली.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top