भारत में भारी मात्रा में लोग पशुओं को पालते है. ऐसे में जानवरों के लिए आहार का बिजनेस काफी मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है. दूध देने वाले जानवरों को सही से चारा नही मिल पाता है जिसकी वजह से पशु आहार की जरूरत बढ़ जाती है. ऐसे में आप अगर पशु आहार का बिजनेस खोल लें तो आप बेहतर कमाई कर सकते है.
आज कल लोग नौकरी के बजाय सोचते है की वे कोई बिजनेस शुरू कर लें जिससे उन्हे सही मुनाफा मिल सके.ग्रामीण इलाकों में किसान अपने पशुओं के लिए आहार तो खरीदतें है जिसके लिए उन्हें कई बार गांव से दूर भी जाना पड़ता है. आप अपने नए बिजनेस की शुरूआत पशुओं के आहार के बिजनेस के रूप में कर सकते है जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इस बिजनेस के फायदे ये है की इसकी डिमांड 12 महीने रहती है. पशु चारा बनाने के बिजनेस में आप मक्के का भूसा, गेंहू की भूसी और घास इत्यादि से इस बिजनेस की शुरूआत कर सकते है.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको शॉपिंग एक्ट (shopping act registration) में रजिस्ट्रेशन करना होगा.जिसके बाद आपको (FSSAI Food License) से फूड लाइसेंस की भी जरूरत होगी. बिजनेस स्टार्ट करने पर टैक्स भरना होगा जिसके लिए आपको (GST Registration) जीएसटी में भी रजिस्ट्रेशन दर्ज कराना होगा. इसके साथ ही आपको फूड बनाने की कई मशीनों (Animal Fodder Machines) की आवश्यकता होगी. इसके अलावा आपको एक की जरूरत पड़ेगी जो आपको (Environmental Department) पर्यावरण विभाग से मिल जाएगी. साथ ही आपको पशुपालन विभाग से लाइसेंस की भी जरूरत होगी.
इस बिजनेस के लिए आप सरकार से भी मदद ले सकते है. सरकार ने ऐसी कई योजनाए बनाई हुई है जिनकी मदद से आप अपना बिजनेस आसानी से खोल सकते है.सरकार द्वारा बनाई गई स्वरोजगार योजना जिसके तहत आप बिजनेस स्टार्ट करने के लिए लोन ले सकते है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जिसमें आपको आपके बिजनेस के लिए लगभग 10 लाख तक लोन मिल सकता है.