Beauty Tips: आंखों की सुदंरता अक्सर घनी पलकों की मदद से बढ़ जाती है. इन घनी पलकों की मदद से हमारी आंखें ज्यादा खूबसूरत लगती है. ऐसे में आज के टाइम में बहुत तरीकें के आईलैस एक्सटेंशन और आर्टिफिशयल लैशेज मार्केट में मौजुद ह. जिनकी मदद से आपकी पलके घनी दिखनें लग जाती है. इन्हें ग्लू की मदद से चिपकाया जाता है. लेकिन कई लोगों की आंखों पर ये पलके या तो ओवर लगती है. या फिर ये सही से सेट नही हो पाती है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तरीकों और टिप्स के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. जिनकी मदद से आप अपनी पलकों को नेचुरल तरीके से घना बना सकते है. तो आइए जानते है.
अरंडी के तेल का करें इस्तेमाल
कई लोगों की पलके ज्यादातर झड़ती हुई देखी जाती है. जिसके कारण से उनकी पलके काफी हल्की हो जाती है. ऐसे में अगर आप इन्हें घना बनाना चाहते है, तो इसके लिए आप अरंडी के तेल का इस्तेमाल कर सकते है. जिसमें आपको सबसे पहले अपनी पलकों को अच्छे से साफ करना होगा. इसके साथ ही में आपको अरंडी के तेल को कॉटन में लेकर के हल्के हाथ् से लगाना है. रात में इसे लगा कर आप सोते है, तो आपको जल्द ही असर देखनें को मिल जाएगा.
नारियल तेल को करें इस्तेमाल
घनी पलकों को पानें के लिए आप नारियल के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते है. जिसमें आपको अपनी पलके साफ करते हुए, थोड़ा सा नारियल तेल एक कॉटन बॉल पर लेकर के अपनी लैस लाइन पर अप्लाई करना होगा. ध्यान रखें कि आपकी आंखों के अंदर तेल ना जानें पाए.
जैतून के तेल की मदद से पलकों को बनांए घनी
एक ईयर बड लें इस पर हल्का सा जैतून का तेल अप्लाई कर लें. इसके बाद से आपको अपनी पलकों को साफ कर के इस ईयर बड की मदद से ये तेल अपनी लैस लाइन पर अप्लाई करना होगा. जिसकी मदद से आपकी पलकें जल्द ही घनी होनी शुरू हो जाएंगी.