अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हम क्या कुछ नही करतें. हम फैमिली के लिए लोन, बीमा और अन्य जरूरी पाॅलिसी लेते है ताकि हम अपने परिवार को खुश रख सके साथ ही उनका ख्याल भी रख सकें. तो आज हम आपको यहां बताने जा रहे है की कैसे आप अपने जीवन बीमा के बदले में लोन ले सकेगें. तो चलिए जानते है.
हम अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हर अहम कदम उठाते है. ज्यादा से ज्यादा मेहनत करते है ताकि अपनी फैमिली की जरूरतों को पूरा कर सकें. आपको बतादें की हमारा हमारें परिवार के लिए डर बीमा कंपनियों के लिए एक कारोबार के समान है. अपने परिवार को सुरक्षित रखनें के लिए लोग इंश्योरेंस पाॅलिसी लेते है और लोन लेते है ताकि वे अपने परिवार को खुश रख सकें और उनकी जरूरतो को पूरा कर सकें.
ऐसे लें लोन
आपको बतादें की अपनी पाॅलिसी पर लोन लेने के लिए आप किसी बैंक या नॉन.बैकिंग वित्तीय संस्थाओं से लोन ले सकते है. इसके साथ ही आपको बतादें की आपकी पाॅलिसी उसकी सरेंडर वैल्यू के जरिए तय की जाती है. बतादें की ज्यादातर लोन वैल्यू पाॅलिसी के सरेंडर वैल्यू का लगभग 80 से 90 प्रतिशत हो सकता है. आपको बतादें की आपको पैसे सिर्फ तब मिल सकते है जब आपके पास कोई मनी बैंक हो या फिर एंडोमेंट पॉलिसी है.
बतादें की सरेंडर वैल्यू उस रक्म को कहा जाता है जब आप पाॅलिसी लेजे वक्त जो प्रीमियम भरते है और पाॅलिसी के मैच्योर होने से पहले ही उसे सरेंडर कर देते है तो कुछ चार्ज को काटकर बाकी की रक्म आपको वापिस कर दी जाती है. ये केवल निवेश वाले बिमा के साथ आपको उपलब्ध कराई जाती है. बतादें की लाइफ इंश्योरेंस पर आपको 10 से 12 प्रतिशत तक का ब्याज दर मिल सकता है.