आपको बतादें की हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन पर जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन को भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाता है. बतादें की इस साल में दो दिन जन्माष्टमी का ये त्योहार मनाया जानें वाला है. यानि 6 और 7 सितंबर के दिनों पर ही इस त्योहार को मनाया जानें वाला है. लोग इस दिन प्रेम भाव से भगवान कृष्ण की पूजा करते है. इसके साथ ही तरह तरह के पकवानों और मिठाइयों से भगवान को भोग लगाते है. बतादें की ऐसे ही कुछ मिठाइयों को आप अपने घर में भी तैयार कर सकते है. तो चलिए जानतें है इन मिठाइयों की रेसिपी के बारें में.
लौकी का हलवा करें ट्राय
जन्माष्टमी के त्योहार पर आप लौकी का हलवा बना सकते है जो की काफी जल्दी बन जाता है बतादें की इसे बनानें के लिए आपको सबसे पहले लौकी लेनी है और उसे छील कर के कद्दूकस कर लेना है इसके बाद आपने पैन को गर्म करना है. इसमें घी को डाल कर के कद्दूकस किए गए घी को इसमें डालें और अच्छे से भून लें इसके बाद इसमें दूध और चीनी को डाल लें. जब आपकी लौकी अच्छे से पक जांए तो गैस को करें बंद. आपको लौकी का हलवा है बिलकुल तैयार.
गुड़ की खीर
इस त्योहार पर गुड की खीर को भी बना सकते है. जिसको आप अपने व्रत में भी खा सकते है. इससे आपको काफी ज्यादा एनर्जेटिक फील होगा. इसकों बनानें के लिए आपको चाहिए होगा दूध, चावल, थोड़े से ड्राई फ्रूटस. सबसे पहले एक पैन को गर्म कर उसमें दूध को उबाल लें. इसके बाद इसमें चावलों को डाल दें. जैसे ही ये थोड़ा सा गाढ़ा हो जाता है तो इसमें गुड को मिक्स कर दें और उपर से ड्राई फ्रूटस को डाल लें.