नई दिल्लीः टेक्नोलॉजी के दौर में इन दिनों हर व्यक्ति की जरूरत स्मार्टफोन बन गई है, जिसके चलते टेक कंपनियां भी बड़े-बड़े कदम उठा रही हैं। आपने देखा होगा कि ज्यादातर टेक कंपनियां नए-नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के लिए काम कर रही हैं, जिन्हें ग्राहकों का बंपर फायदा मिल रहा है।
वैसे तो दुनियाभर में आईफोन, सैमसंग, वन प्लस जैसी कंपनियों का बोलबाला है, जिनके फोन को लोगों के बीच खूब सपोर्ट मिलता है। अब संचार की सबसे बड़ी कंपनियों में गिने जाने वाली गूगल भी एक बड़ा कदम उठाने जा रही है।
गूगल के कदम को सुनकर बाकी सभी कंपनियों की सिट्टी बिट्टी गुल हो गई, जिसका असर देखने को मिल रहा है। लोग अभी से ही गूगल के फोन का इंतजार करते दिख रहे हैं। अभी फोन की लॉन्चिंग की तारीख को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया गया है।
इसके साथ ही फिलहाल गूगल ने Pixel 7a के बारे में कोई जानकारी अपडेट नहीं की गई है। अफवाहों से इसके कई फीचर्स का राज भी खोल दिया गया है। टिप्सटर देबायन रॉय ट्विटर पर आने वाले Pixel 7a के बारे में जानकारी साझा की है। इस ट्वीट से आईफोन की सिरदर्दी बढ़ सकती है। गूगल पिक्सल एकमात्र ऐसा फोन जिसे लेकर कहा जा सकता है कि ये आईफोन को कड़ी टक्कर देने का काम कर सकता है।
इसे लेकर नहीं होगा कोई बदलाव
टिपस्टर के मुताबिक, Pixel 7a में Tensor G2 SoC का शामिल किया जाएगा। ये वही चिप है जो कि Pixel 7 Pro में इस्तेमाल की है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल के Pixel 6a में भी फ्लैगशिप Pixel 6 सीरीज़ में शामिल किए गए हैं।
वहीं, इसके साथ ही Pixel 7a की चिप को LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज स्टैंडर्ड को शामिल किया जाएगा। तेज मेमोरी स्टैंडर्ड के साथ जोड़ा गया चिपसेट Pixel 7a को फ्लैगशिप-ग्रेड परफॉर्मेंस देने में सहायता करेगा।