Komal Rangili : अगर कोई भी रंगीन अदाओं और सेक्सी डांस मूव्स को देखना पसंद करता है. तो सबसे पहले हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली को ही इंटरनेट पर सर्च करता है. आज सोशल मीडिया पर कोमल रंगीली इस कदर छाई हुई है कि हर
जगह उनके डांस के जलवे दिख जाएंगे. कोमल रंगीली में वह अदा है जो लोगों को खुद ही फिदा कर देती है.
अबकी बार कोमल रंगीली का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पतली कमर और गोरा बदन दिखाकर सबको अपना नशीली यादों में
डूबोती नजर आ रही है.
कोमल रंगीली का यह रंगीन डांस जिस किसी ने भी देखा उसको जवानी का नशा चढ़ गया. वीडियो में गोरा बदन दिखाते हुए कोमल रंगीली तेरे इश्क में नाचेंगे गाने पर खूब धमाकेदार डांस करती दिखाई दे रही है.
लगातार बरसे नोट
दोस्तों कोमल रंगीली का डांस जो पब्लिक देखने आई है, उस पब्लिक को इतना पसंद आ रहा है कि कोमल जब तक नाच रही है तब तक नोटों की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. लोग कोमल रंगीली के डांस और उनके ठुमके को देखकर खूब सारे नोट बरसा रहे हैं.
वीडियो में कोमल रंगीली घाघरा चोली पहनकर अपने बालों को खोलकर डांस कर रही है. साथ ही उन्होंने अपने हाथों में चूड़ियां भी पहन रखी है. जिसकी खनक ऑडियंस तक पहुंच रही है और लोगों के दिल पर जादू कर रही है.