Sunita Baby: बॉलीवुड गाने से ज्यादा इन दिनों हरियाणवी गाने अब ज्यादातर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसकी वजह है हरियाणवी इंडस्ट्री की डांसर का डांस. आए दिन सोशल मीडिया पर हरियाणवी डांसर की चर्चा चलती रहती है. इसी बीच सपना चौधरी से लेकर गोरी नागोरी और रचना तिवारी से लेकर सुनीता बेबी तक की खबरें खूब वायरल होती है.
फिलहाल इस खबर में हम बात कर रहे हैं हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी की. अपनी सेक्सी अदाएं और हॉट एक्सप्रेशन से सभी को घायल करने वाली सुनीता बेबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
अबकी बार सुनीता बेबी का पतला दुपट्टा सरकाया ना करो गाने पर वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में बेबी अपनी पतली कमर के ठुमके लगाकर सबको घुमा रही हैं, वीडियो में सुनीता बेबी ने काले कलर का सूट पहन रखा है.
वीडियो में सुनीता बेबी ने ऐसा जोरदार और झटकेदार परफॉर्मेंस दिया है कि लोग जोश में दिख रहे हैं. वीडियो पर अब तक 2.4 मिलियन व्यू चुके हैं और 9000 से ज्यादा लोग इसको लाइक कर चुके हैं. वीडियो में सुनीता बेबी के लिए लोग कॉमेंट में जमकर तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं. आप भी देखे सुनीता बेबी का जलवा.