पंडित ने पूजा संपन्न होने के बाद यजमान की पत्नी को भगा ले गया।पति संग रहने को तैयार नहीं

03f682fc 08af 4bf6 9a06 a61542dfd48f

वैसे तो मध्य प्रदेश के बड़े अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते हैं ।और प्रेम प्रसंग की बात की जाए तो कहीं जगह देखा गया 50 साल के बूढ़े को 25 साल की लड़की से प्रेम हो गया ।या फिर 5 बच्चों की मां किसी लड़के के साथ भाग गई ।लेकिन एक ऐसा अजीबोगरीब मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर से सामने आया एक व्यक्ति को पूजा करना भारी p भारी पड़ गया पूजा कराने आए हुए पंडित ने अपने ही यजमान की पत्नी को भगा ले गया।

मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक यजमान को रामकथा करवाना बड़ा महंगा पड़ गया. हुआ यूं कि कथावाचन के लिए आए कथावाचक का शिष्य ही यजमान की पत्नी को भगाकर ले गया. पीड़ित पति ने कोतवाली थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई. इस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया.

एक महीने बाद जब शिकायतकर्ता की पत्नी मिल गई तो पुलिस ने उसे बयान लेने थाने बुलाया. लेकिन महिला ने पति के साथ रहने से इनकार करते हुए चित्रकूट धाम के धीरेंद्र आचार्य के शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ रहने की इच्छा जताई.  

दरअसल, मामला साल 2021 से शुरू हुआ था. जब महिला के पति राहुल तिवारी ने गौरीशंकर मंदिर में रामकथा का आयोजन करवाया था. कथा वाचन के लिए चित्रकूट के कथावाचक धीरेंद्र आचार्य बुलाए गए थे. आचार्य अपने शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ रामकथा करने आए थे.

पति राहुल का आरोप है कि कथा के दौरान उसकी पत्नी को नरोत्तम दास दुबे ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था और फिर मोबाइल नंबर लेकर दोनों बातें करने लगे थे. बीते 5 अप्रैल को नरोत्तम उसकी पत्नी को भगाकर ले गया.

इस मामले में जिले के एसपी अमित सांघी का कहना है कि विवाद की वजह से महिला अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती थी, इसलिए कोई केस नहीं बनता है. फिर भी पुलिस जांच कर रही है. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top