पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मांगी माफी। महाराज सहस्त्रबाहू पर दिया था बयान।

pandit

बीते दिनों एक समाज को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से माफी मांगी गई है।भगवान सहस्त्रबाहु के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया गया। वही अब धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर किसी की भावना आहत हुई है तो उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं।

 पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मांगी माफी।

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोशल मीडिया पर ट्वीट कर खेद जताया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर किसी की भावना आहत हुई है तो उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं। उन्होंने टि्वटर पर पोस्ट कर कहा कि विगत कुछ दिनों से एक विषय संज्ञान में आया है एक चर्चा के मध्य में मेरे द्वारा भगवान परशुराम जी एवं महाराज सहस्त्रबाहुअर्जुन जी के मध्य हुए युद्ध के विषय में जो भी कहा गया है वह हमारे पवित्र हिन्दू शास्त्रों में वर्णित आधार पर कहा गया है।

हमारा उद्देश्य किसी भी समाज अथवा वर्ग की भावनाओं को आहत करने का नही था न ही कभी होगा,क्योंकि हम तो सदैव सनातन की एकता के पक्षधर रहे हैं। फिर भी यदि हमारे किसी शब्द से किसी की भावना आहत हुई हो तो इसका हमें खेद है।

भगवान सहस्त्रबाहु के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर बवाल।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा भगवान श्री राजराजेश्वर को लेकर की कुछ ​टिप्पणी की गई थी। जिसके बाद सीहोर में हैहयवंशी क्षत्रिय समाज के लोगों ने उनके ​खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इतना ही नहीं समाज के लोगों द्वारा जमकर नारेबाजी भी की गई थी। इतना ही नहीं इस विवाद पर उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाना कोतवाली में एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

वीडियो वायरल के बाद विरोध प्रदर्शन।

भगवान सहस्त्रबाहु के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया गया। छतरपुर जिले में उस बयान को लेकर उनका विरोध शुरू हो गया है। उनके बयान से आहत हैहयवंश कलचुरी समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। समाज के लोगों ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री माफी मांगे नहीं तो आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top