हालही में गुगल ने Android 14 के दूसरे डेवलपर्स प्रीव्यू को रिलीज कर दिया है, जिसमेंं देखने को मिलेगें काफी न्यू फिचर्स.खबरों के मुताबिक Android 14 के नए अपडेट में मिल सकती है बेहतर सिक्योरिटी, प्राइवेसी और परफॉर्मेंस.
गूगल कंपनी का ये दूसरा डेवलपर्स प्रीव्यू है, जिसमें बहुत से नए फिचर्स को ऐड किया गया है. इस अपडेट के अनुसार Android 14 में आपको सिक्योरिट और प्राइवेसी के साथ मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस. इसके साथ की अब कंपनी जल्द ही रिलीज करेगी इसका स्टेबल वर्जन.
इस नए अपडेट में गूगल ने टैबलेट और फोल्डेबल डिवाइसेस के एक्सपीरियंस को बेहतर करने की कोशिश की है. अपने दूसरे डेवलपर्स प्रीव्यू के बाद कंपनी अप्रैल में करेगी पहला बीटा रिलीज. जिसके बाद कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को रिलीज करेगी.
जानें क्या है ये न्यू फिचर्स?
इस नए Android Update में प्राइवेसी का खास ध्यान रखा गया है, जिसके मुताबिक अब यूजर्स किसी ऐप में कुछ ही चुनिंदा फोटोज या वीडियोज का एक्सेस दे सकते है. हालांकि, पूराने वर्जन में यूजर्स ऐप में सभी फोटोज और वीडियोज को एक्सेस दे सकते थे, लेकिन नए वर्जन में ऐसा नही होगा. इसके साथ ही क्रेडेंशियल मेनेजर में भी बदलाव किए गए है.जिसमें यूजर्स पास-की की मदद से साइन इन कर सकेगें. नए वर्जन में मिलेगा बेहतर मेमोरी मैनेजमेंट सिस्टम जिसकी मदद से बैकग्राउंड में ऐप करेगें आसानी से काम.