जब भी आप कोई चीज खरीदने जाते है तो उसकी हर छोटी चीजों को परखते है. एक खरीदार होने के कारण आपको सभी चीजें देखने का अधिकार है. गाड़ी खरीदते समय भी आपको ऐसे ही हर छोटी चीज का ख्याल करना चाहिए और देख परख कर ही गाड़ी को खरीदना चाहिए. इसमें गाड़ी का माॅडल, उसकी कीमत और गाड़ी की एक्सेसरीज शामिल है.
बहुत से ऐसे लोग होते है जो गाड़ी को खरीदते समय कई चीजों को ध्यान में नही रखते है. और बाद में उन्हें पछताना पड़ता है. इसलिए खरीदारों को कोई भी गाड़ी खरीदते वक्त उसका प्री डिलीवरी इस्पेक्शन जरूर करना चाहिए. इसके पीडीआई के चलते आपको गाड़ी से जुड़ी सभी चीजों को अच्छे से चैक कर लेना चाहिए. ताकि आपको बाद में कोई नुकसान ना उठाना पड़े. ये रही वों 10 चीजें.
बाॅडी पैनल जरूर देखें
कोई भी गाड़ी को खरीदते समय उस गाड़ी की पुरी बाॅडी को ध्यान से चैक करें. चैक करने के दौरान देखें की गाड़ी पर कोई स्क्रैच तो नही लगा हुआ है.
डॉक्युमेंट्स देखें
कार को खरीदते हुए गाड़ी के इंश्योरेंस पेपर को एक बार दोबारा से जांचना भी बहुत ही जरूरी होता है. इसे एक बार ढंग से क्रॉसचेक करलें. इसके साथ ही लिखी हुई डिटेल्स को जरूर पढें. जिसमें इंजन, चेसी नंबर जैसी चीजें शामिल है. और इन तमाम चीजों को चैक करने के बाद ही अपनी गाड़ी को शोरूम से बाहर लेकर जाएं.
इंजन एरिया पर डाले नजर
बहुत सी बार देखा गया है की गाड़ी के बाहर के इंजन की वायरिंग कई बार टूट जाती है जिससे इंजन काम नही कर पाता है एक बार अपनी न्यू कार के इंजन पर बोनट खोल के नजर जरूर डालें.
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स को देखकर ही गाड़ी को खरीदें. ताकि आपके कार किसी हादसे का शिकार ना हो जाएं जब भी कार को खरीदें तो एक बार उसके सेफ्टी फीचर्स पर अवश्य नजर डालें.