Car Safety Features: त्योहारों के सीजन में अधिकतर लोग अपने घरों में न्यू कार लेकर आने की सोचते है. जहां पर इन दिनों के दौरान कंपनियां बेहतरीन डिस्काउंट के साथ में अपनी गाड़ियों को पेश करती है. तो अगर आप भी इस त्योहार के सीजन में अपने लिए कोई गाड़ी लेने की सोच रहे है, तो आपको सुरक्षा का खास ख्याल रखतें हुए ही कोई भी गाड़ी पंसद या खरीदनी चाहिए. अगर आपको सुरक्षा के फीचर्स के बारें में जानकारी नही है. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ही बातों के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपने लिए एक बेहतरीन विकल्प को चुन सकेगे. तो आइए जानते है.
गाड़ी में Airbags का रखें खास ख्याल
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि गाड़ी के अंदर एयरबैग्स का होना बेहद अहम माना गया है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि कोई भी परेशानी के समय में ये आपके लिए काम आते है. आपको बता दें, एक्सीडेंट के दौरान आपके शरीर को ये एयरबैग्स चोट लगने से बचाते है. आमतौर पर कंपनियां कम से कम 2 एयरबैग्स अपनी गाड़ियों में जरूर पेश करती है. आपको न्यू कार लेते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए, कि आप जो भी गाड़ी खरीद रहे है, तो उसके अंदर 6 एयरबैग्स जरूर होने चाहिए.
ABS, EBD
बहुत सी बार तेजी से ब्रेक लगाने पर हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है. जिसमें आपकी मदद के लिए ईबीडी और एबीएस के फीचर्स दिए जाते है. ऐसा देखा गया है, कि जब आप जल्दबाजी में ब्रेक को लगाते है. तो इससे कई बार पहिए लाॅक हो जाते है. ऐसे में ईबीडी और एबीएस के फीचर्स आपकी गाड़ी के पहियों को फिसलन से बचाता है और साथ ही में इनका नियंत्रण भी बनाए रखता है. तो कार खरीदतें हुए इसका खास ख्याल रखें.
ESC
ईएससी का फीचर्स एक्सीडेंट के वक्त में, स्टीयरिंग व्हील की एक्टीविटी को कंट्रोल में रखनें के साथ ही में व्हील रोटेशन का भी खाय ध्यान रखता है. ईएससी कई बार बड़ी दुर्घटना से बचानें में आपकी मदद करता है.