Muskan Baby : इंटरनेट पर अपने हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी के कई सारे डांस वीडियो पर नजर डाली होगी, जिसमें वह काफी बेहतरीन डांस करती हुई दिख जाएगी. आए दिन उनके ऐसे ऐसे दमदार हॉट डांस परफॉर्मेंस वीडियो वायरल होते हैं जिसे देखकर सब दंग रह जाते हैं. कुछ ऐसा ही फिर देखने को मिला इंटरनेट पर.
वैसे तो आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और इस जमाने में कोई भी रातों-रात स्टार बन जाता है. लेकिन इस खबर में जिस डांसर मुस्कान बेबी की हम बात कर रहे हैं वह रातों-रात नहीं बल्कि अपने डांस से डांसिंग क्वीन बनी है. इस बार उनका ऐसा नॉटी इशारों वाला झन्नाटेदार डांस वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर सब हैरान हो गए.
वीडियो में अगर आप देखेंगे तो शुरू में ही आपको अलग ही इशारे करती हुई, मुस्कान बेबी दिख जाएंगी, जिसे देखकर पब्लिक आकर्षित हो रही है. हरियाणवी गाने पर ऐसा परफॉर्मेंस और ऐसा दमदार एनर्जी के साथ उन्होंने डांस किया है कि लोग उनपर जमकर नोटों की बारिश कर रहे हैं. यह पहला वीडियो नहीं जिसमें आपको मुस्कान बेबी अपनी मुस्कान भरी अदा दिखा रही है, इससे पहले भी कई वीडियो उनके वायरल हुए है. हर वीडियो में वो हॉट अवतार में दिखती है.