Gori Nagori: इंटरनेट पर आजकल कोई ना कोई डांस वीडियो रात रात में ही वायरल ही हो जाती है. कुछ ऐसी ही कई डांसर है जो रातों-रात खूब वायरल होती हुई दिख रही है. वायरल होने की वजह उनका बिंदास डांस है. बता दे इस खबर में हम किसी और कि नहीं बल्कि राजस्थान की शकीरा कहलाई जाने वाली डांसर गोरी नागोरी की चर्चा कर रहे हैं. गोरी नागोरी एक ऐसी डांसर है जिनके ठुमके पर लोग लट्टू हो जाते हैं.
एक बार जो गोरी नागोरी की अदाओं को देख ले वह उनकी दिलकश अदाओं में डूब जाता है. यही वजह है की गोरी नागोरी आज दुनिया भर में जानी और पहचानी जा रही हैं. अबकी बार इंटरनेट पर एक शॉर्ट वीडियो उनका धूम मचाता हुआ दिख रहा है. वीडियो में ब्लैक कलर की वेस्टर्न ड्रेस में गोरी एकदम पटाखा लग रही है.
क्यूट एक्सप्रेशन के साथ-साथ उन्होंने अपनी कमर को ऐसा मटकाया है कि लोग बस देखते ही रह गए. हर कोई इनकी दिलकश अदाओं पर फिदा हो गया. वैसे तो सलमान खान भी गोरी नागोरी के फैन हो चुके हैं ऐसा तब देखा गया जब गोरी नागोरी ने बिग बॉस के शो में एंट्री की थी. बिग बॉस के शो में गोरी नागोरी को काफी प्यार मिला था. यहां पर भी उन्होंने अपनी डांस के जलवे दुनिया भर में दिखाए थे और लोगों ने खूब प्यार किया था.