आपकेा बतादें की साउथ कोरिया की बड़ी कंपनी सैमसंग ने भारत से विदेशों में अपने फोन्स का सबसे ज्यादा निर्यात किया है. जिसके बाद से कंपनी अब विदेशों में निर्यात करने वाली सबसे बड़ी इंडिविजुअल कंपनी बन चुकी है. आपको बतादें की सैमसंग ने बहुत सी बड़ी कंपनियों को स्मार्टफोन के निर्यात में अब पिछे छोड दिया है. सभी कंपनियों को पछाड़ कर अब सैमसंग पहले नंबर पर आ चुकी है. आपकेा बतादें की निर्यात के मामले में और भी बहुत सी कंपनियों के नाम सामेन आते है जिनमें ताइवान की बड़ी कंपनिया EMS, Foxconn, Wistron और Pegatron जैसे नाम शामिल है. बतादें की ये कंपनियां भारत में एप्पल कंपनी के आईफोन्स को असेंबल करती है लेकिन बात करें अगर सैमसंग की तो आपको बतादें की निर्यात के मामलें में सैमसंग ने ताइवान की इस बी कंपनी को भी पीछे छोड़ दिया है.
सैमसंग करती है कितना निर्यात?
बतादें की सैमसंग कंपनी के निर्यात की अगर बात की जाए तो एसऐंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस की रिपोर्ट से इस बात का पता चला है की फाइनेंशियल ईयर 2022 से 2023 तक कंपनी ने भारत से तकरीबन 4.09 अरब डाॅलर के स्मार्टफोन्स का विदेश में निर्यात किया था. आपकेा बतादें की कंपनी का ये निर्यात साल 2021 के मुकाबले में 42 फीसदी ज्यादा रहा है. क्योंकि साल 2021 में कंपनी ने विदेशों में 2.8 अरब डाॅलर के स्मार्टफोन्स का निर्यात किया था. वंही साल 2018 में ये निर्यात 0.7 अरब का था.
वोल्जा की निर्यात रिपोर्ट के मुताबिक
आपको बतादें की वोल्जा Volza ने निर्यात की रिपोर्ट जारी करते हुए ये जानकारी दी है की सैमसंग कंपनी के दुनिया भर में होने वाले निर्यात में भारत की हिस्सेदारी 18 प्रतिशत तक की है. जहां पर पुरी दुनिया में भारत से सैमसंग के स्मार्टफोन्स तकरीबन 18 प्रतिशत तक निर्यात किए जाते है. भारत से स्मार्टफोन्स की सप्लाई में कोरियाई कंपनी सैमसंग के लिए वियतनाम का नाम सामने आया है बतादें की कंपनी अपने निर्यात का आधा हिस्सा यहीं से लेती है.