हाल ही में आई जानकारी के मुताबिक इस बात का पता चलता है की Jeep India जीप इंडिया ने अपने फ्लैगशिप एसयूवी मेरिडियन के सबसे किफायती माॅडल की सेल पर रोक लगा दी है. बतादें की ये एक अमेरिका बेस्ड कंपनी है जिसमें मेरिडियन एसयूवी एंट्री लेवल वेरिएंट के तौर पर मैनुअल के साथ पेश की जाती है. इसके साथ ही आपकेा बतादें की कंपनी की वेबसाइट पर इन माॅडल को अभी भी पेश किया जा रहा है. लेकिन अभी तक कंपनी ने इस बात की जानकारी नही दी है की उन्होनें अपनी इस कार को लिस्ट से क्यों हटाया है. आपकेा बतादें की मार्केट में जीप कंपनी की ये कार टोयोटा की फॉर्च्यूनर को टक्कर देती थी. जिसे पिछले साल ही लाॅन्च किया गया था.
कीमत
बात की जाए कंपनी के इस माॅडल की कीमतों के बारें में तो आपको बतादें की जीप कंपनी का ये माॅडल कंपनी की सबसे किफायती और सबसे सस्ते माॅडल में गिना जाता है. जिसे कंपनी ने ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑफ.रोड क्रेडेंशियल्स के साथ मार्केट में लाॅन्च किया था. बतादें की इस माॅडल के टाॅप वेरिएंट की कीमत 38.10 लाख रूपये तक की थी.
डायमेंशन
बतादें की रोड प्रेजेंस के मामलें में ये कार काफी शानदार बताई जाती है.वहीं इस कार की लंबाई 4,679, चैडाई 1,858 मिमी इसके साथ ही ऊंचाई 1,698 मिमी तक की है. इस जीप में आपकेा ट्रेडमार्क सात.स्लेट ग्रिल के साथ एलईडी हैडलाइट के साथ पेश की जाती है. वहीं दोनो तरफ इसमें 18 इंच के अलाॅय व्हीलस दिए जाते है.
फीचर्स के तौर पर इस कार में 10.1 इंच की मेन इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ ही वायरलेस फोन चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा और ऑल.डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले को पेश किया जाता है