आपको बतादें की देश भर में निसान अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया है मुफ्त सर्विस कैंप का मौका. ऐसे में अगर आपकी गाड़ी का एसी खराब है तो आप उसे रिपेयर करा सकते है. बताया जा रहा है की कंपनी ने इस कैंप के दौरान एसी चेक, व्हीकल अंडरबॉडी चेक के अलावा फ्री कार टॉप वॉश की सुविधा देने का दावा किया है.
अगर आप भी अपनी गाड़ी में ऐसी ही कोई परेशानि को देख रहे है तो आप इसे ै मुफ्त में ठीक करा सकते है. खबर है की निसान कंपनी ने अपने ग्राहकोें के लिए देशभर में गाड़ियों के लिए फ्री सर्विस कैंप लगाने की घोषणा की है. कंपनी ने अपने विभिन्न वर्कसाॅप के चलते ग्राहकों के लिए इस फ्री सर्विस का ऐलान किया है. बताया जा रहा है की कंपनी के ये कैंप 15 अप्रैल से लेकर 15 जून तक लगाए जाएगें. इन कैंप के दौरान निसान और डाट्सुन के ग्राहक अपने वाहनों का फ्री चैअप करा सकते है. अगर आप भी इस फ्री सर्विस का फायदा उठाना चाहते है तो आपको निसान निसॉन कनेक्ट ऐप या निसान मोटर इंडिया की वेबसाइट पर जाकर अपनी गाड़ियों के लिए फ्री सर्विस एपाइंटमेंट को बुक करा सकते है.
आपको बतादें की कंपनी ये कैंप अपने अधिकांश वर्कशाॅप के दौरान लगा रही है. जिसमें कंपनी लगभग 122 वर्कशाॅप कर सकती है. इन कैंप के दौरान निसान और डाट्सुन वाहनों के लिए फ्री सर्विस दी जा रही है. ये कैंप 15 अप्रैल 2023 से लेकर 15 जून 2023 तक देश के विभिन्न हिस्सों में लगाए जाएगें. इसके साथ ही कंपनी अपने ग्राहकों के लिए इन कैंप में प्रोफेशनल्स वाहनों के लिए ट्रेंड सर्विस दे रही है. इतना ही कंपनी असली स्पेयर पार्ट्स का इस्तेमाल कर लोगों को बेहतरीन सर्विस देने का दावा भी कर रही है.