निक्की मर्डर केस : लीव इन पार्टनर की गला घोंट कर की हत्या। फ्रीज में छुपा कर रखा शव।

delhi 61 sixteen nine

दिल्ली में फिर एक लिव इन पार्टनर की गला घोंट कर हत्या की गई। अभी श्रद्धा मर्डर केस को कुछ ही दिन बीते और एक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। आरोपी साहिल ने अपनी लिव इन पार्टनर निक्की यादव की गला घोंटकर हत्या कर दी। बुधवार को पुष्टि हुई की निक्की की हत्या गला घोंटकर ही कई गई थी।

फ्रिज में छुपाकर रखा शव

9 फरवरी की शाम को शादी को लेकर निक्की और साहिल गहलोत का कार में झगड़ा हुआ था। बात इतनी बिगड़ गई कि गुस्साए साहिल ने कश्मीरी गेट स्थित ISBT पर मोबाइल चार्जर की केबल से निक्की का गला घोंट दिया। इसके बाद 35 किमी दूर मित्रांव गांव पहुंचा।
साहिल ने यहां अपने ढाबे के फ्रिज में निक्की का शव छिपा दिया। साहिल निक्की की लाश को ठिकाने लगा पाता, इससे पहले ही किसी ने पुलिस को खबर कर दी। पुलिस ने 10 फरवरी को ही यहां से लाश बरामद कर ली।

शादी की बात पर हुई थी लड़ाई

साहिल की शादी परिवार ने कहीं और तय कर दी थी। 10 फरवरी को शादी थी। यह बात निक्की को 9 फरवरी को पता चली। इसी दिन दोनों ने गोवा जाने का प्लान बनाया था, लेकिन साहिल ने जाने से इनकार कर दिया। फिर दोनों के बीच झगड़ा हुआ।इसके बाद शाम को साहिल ने निक्की को बुलाया और दोनों कार से घूमने निकल गए। दोनों ISBT कश्मीरी गेट के पास पहुंचे। यहां फिर से उनका झगड़ा हुआ और गुस्साए साहिल ने कार में ही मोबाइल केबल से निक्की का गला घोंट दिया।

हत्या के बाद लाश को लेकर घूमता रहा फिर अपने गांव पहुँच फ्रिज में रखा शव

इसके बाद साहिल निक्की की लाश को लेकर दिल्ली की सड़कों पर घूमता रहा। फिर वह नजफगढ़ होते हुए अपने गांव मित्रांव पहुंचा। ISBT से यहां की दूरी करीब 35 किमी है। साहिल ने लाश यहां अपने ढाबे के फ्रिज में छुपा दी और घर चला गया। इसके बाद घरवालों के कहने पर 10 फरवरी को दूसरी लड़की से शादी कर ली।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top