आपको बतादें की मार्केट में नारियल के तेल की डिमांड बढ़ती ही जा रही है. वैसे तो ये तेल आपको हर घर में उपलब्ध होता है क्योंकि ये तेल हमारें बालों और स्कीन दोनों के लिए ही काफी फायदेमंद होता है. नारियल के तेल में औषधीय गुण पाए जाते है. ऐसे में आप नारियल के तेल का बिजनेस कर सकते है जिसकी मदद से आप महीनें में बेहतरीन कमाई कर पाएगें.
अगर आप एक नौकरी करते है और चाहते है की नौकरी के अलावा भी कोई साइड बिजनेस हो जिससे आपको मुनाफा हो सकें तो आज हम आपको बताएगें नारियल के तेल के बिजनेसे के बारें में जिससे आप महीनें में बेहतरीन कमाई कर सकते है. आपको बतादे की नारियल का तेल ना केवल आपके बालों और स्कीन में काम आता है बल्कि ये तेल खाना बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. इन दिनों इस तेल की मार्केट में डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. नारियल के तेल को ब्यूटी प्रोडक्ट और दवाईयां बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है.
नारियल के तेल के बहुत ये फायदों के बारें में हम सभी जानते है. जैसे की ये तेल हमारी स्कीन और बालों को अच्छा करने में काफी कारगर होता है. इसमें ज्यादातर औषधीय गुण पाए जाते है आमतौर पर ये सभी घरों में इस्मेमाल किया जाता है. आपको बतादें की इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपकेा कच्चे माल की जरूरत होगी जिसमें वुड प्रेश मशीन, एचपी मोटर, स्टोरेज टैंक जैसी चीजों की जरूरत होगी. इन सभी की मदद से ही आप नारियल के तेल को बना सकेगें.
कितना लग सकता है खर्च?
आपको बतादें की इस बिजनेस में आपकेा 15 ये 20 लाख रूपये तक का इन्वेंस्टमेंट करना होगा. जिसके लिए आप लोन भी ले सकते है. ये बिजनेस गांव और शहर दोनो ही जगह अच्छे से चल सकता है.साल में आप इस बिजनेस से तकरीबन 3 लाख रूपये तक की रकम कमा पाएगें.