नई दिल्ली: दुनिया भर में ऐसे कई लोग हैं. जिन्हें नारियल पानी पीना बहुत पसंद होता है. और अब तो जमाना इतना बदल गया है कि. मार्केट में और अन्य ड्रिंक भी नारियल पानी वाले स्वाद की आने लगी है. लेकिन जो मजा असल नारियल पानी पीने में है. वह किसी नारियल पानी वाली ड्रिंक में नहीं.
आपको बता दें ज्यादातर लोग गर्मियों के समय में अपने आप को तरोताजा और पानी की कमी को पूरी करने के लिए. नारियल पानी पीना पसंद करते हैं. यह ना केवल हमारी सेहत के लिए अच्छा होता है. बल्कि धूप की लपटों से भी हमें बचाता है. और हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है.
नारियल पानी तो आप खूब पीते होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं. उसमें नीचे की परत में जमी हुई मलाई. जिसे बहुत कम लोग खाना पसंद करते हैं. और ज्यादातर लोग उसे फेंक देते हैं. तो क्या आप जानते हैं इस नारियल पानी की मलाई से आप टेस्टी आइसक्रीम बना सकते हैं. जी हां दोस्तों अब आप टेस्टी आइसक्रीम नारियल की मलाई से बना सकते हैं. आइए आपको नीचे खबर में नारियल मलाई से आइसक्रीम बनाने की पूरी विधि और सामग्री बताते हैं.
नारियल मलाई आइसक्रीम सामग्री
• नारियल मलाई
• वनीला एक्सट्रेक्ट
• चीनी
• नमक स्वादानुसार
नारियल मलाई आइसक्रीम की विधि
• सबसे पहले एक बाउल लें, इसमें नारियल मलाई, वनीला एक्सट्रेक्ट, चीनी और स्वादानुसार नमक को अच्छी तरह से एक साथ मिला लें.
• अब इस मिश्रण को लगभग एक से दो घंटे के लिए आइसक्रीम कंटेनर में डालकर जमाने के लिए फ्रिज में रख दें.
• अब इसी मिश्रण को दो घंटे बाद फ्रिज से निकालकर इसको अपनी फैमिली के साथ मिलकर आनंद लें.
• आप चाहे तो इस जमी हुई आइसक्रीम पर ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डाल कर भी इसे सर्व कर सकते है.