Haryanvi Dancer Komal Rangili Dance: हरियाणवी डांसर में सबसे कम उम्र और सबसे ज्यादा हॉट डांस करने वाली कोई डांसर है, तो वह कोई और नहीं बल्कि हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली हैं. कोमल रंगीली अपने हर एक डांस शो में अपनी रंगीना अदाओं से ऐसी मस्तियां लूटा रहीं है कि लोग उन्हें चाहने पर मजबूर हो जाते हैं. हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली अपनी अदाओं का जादू पब्लिक पर इस कदर फिदा करते हुए नजर आ रही है कि आप भी उन्हें देखकर हैरान हो जाएंगे.
अबकी बार कोमल रंगीली का एक ऐसा हॉट डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने हॉटनेस की सारी मलिका को पीछे छोड़ दिया. इस वीडियो को जिसने भी देखा उसे देखकर जवानी चढ़ गई. यहां तक कि बुजुर्गों तो कोमल रंगीली के सेक्सी और हॉट एक्सप्रेशन वाले डांस को देखना बार-बार पसंद कर रहे हैं.
नारंगी ब्लाउज में छाई कोमल रंगीली
आपको बता दें कोमल रंगीली ने इस वीडियो में नारंगी कलर का घाघरा और ब्लाउज पहन रखा है.
शॉर्ट टाइट फिटिंग वाले ब्लाउज में हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली इस कदर अपने पूरे बदन को हिला रही है कि उनके बदन को देख युवाओं के संग बुजुर्ग भी जवानी की जोश में उतर आए है.