रामनवमी जुलूस के दौरान बिहार और पश्चिम बंगाल में शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इन वारदातों में कई लोग घायल हो गए हैं। सासाराम में जहां शनिवार को हुए बम धमाके में 6 लोग घायल हो गए वहां फिर से सोमवार की सुबह एक बार फिर से बमबाजी की घटना सामने आई है। वहीं बंगाल में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है जिसमें बीजेपी नेता बिमान घोष घायल हो गए हैं।
सोमवार फिर बमबाजी।
बिहार के सासाराम में सोमवार की सुबह फिर से बमबाजी की गई है। सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला में आज सुबह करीब 4:00 बजे बमबाजी की घटना हुई है। सासाराम में बम बाजी के बाद SSB के जवानों को को बुलाया गया है। जिस मोहल्ले में बमबाजी की गई है वहां खास नजर रखी जा रही है।
दुकान और वाहनों में लगाई आग।
बिहार में बिहारशरीफ और सासाराम में जमकर पथराव और फायरिंग हुई। वहीं, सासाराम में निकाली गई शोभायात्रा के दूसरे दिन भी जमकर हिंसा हुई। लोगों ने दुकानों और वाहनों में आग लगा दी। बिहार के अलावा बंगाल में भी हिंसा की कई तस्वीरें देखने को मिली। हावड़ा के शिवपुर थाने के कांजीपाड़ा इलाके में 31 मार्च की दोपहर जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क उठी। मुस्लिम बहुल इलाके में रामनवमी के दिन भी हिंसा हुई थी।
रामनवमी के दिन भड़की हिंसा।
रामनवमी के दिन पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर के काजीपाडा इलाके में हिंसा हुई थी। घटना तब हुई जब शोभायात्रा काजीपाड़ा इलाके से गुजर रही थी. हिंसा के दौरान कई दुकानों और ऑटो-रिक्शा में तोड़फोड़ की गई, जबकि कुछ पुलिस वाहनों सहित कई कार में आग लगा दी गई थी. मुख्यमंत्री बनर्जी ने आरोप लगाया था कि हावड़ा में हुई हिंसा में भारतीय जनता पार्टी और बजरंग दल जैसे अन्य दक्षिणपंथी संगठन हथियारों के साथ शामिल थे।
बीजेपी नेता हुए घायल।
पश्चिम बंगाल में रविवार की शाम हुगली जिले में रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गई जिसके दौरान दो समूहों में हिंसक झड़प के बाद पथराव और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी शौभायात्रा में शामिल हुए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि जुलूस के दौरान एक मस्जिद से पथराव किया गया। घटना उस वक्त की है जब हिंदू संगठन हुगली के रिशरा में शोभायात्रा निकाल रहे थे। दिलीप घोष के जाने के बाद अचानक दो गुट आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई और आगजनी भी हुई। इस वारदात में बीजेपी नेता बिमान घोष घायल हो गए हैं।