Sunita Baby : सुनीता बेबी एक ऐसी हरियाणवी डांसर है जिनके स्टेज पर आ जाने से पूरे स्टेज कर तहलका मच जाता है. हर कोई बेबी के डांस को इतना पसंद करता है कि लोग उनकी एक झलक देखने के लिए बरकरार रहते है. अगर आप इंटरनेट पर जाकर सुनीता बेबी का नाम सर्च करेंगे, तो उनके कई सारे सेक्सी डांस वीडियो देख पाएंगे.
हर एक वीडियो में बेबी ऐसी सेक्सी अदाओं वाला डांस करती है कि भीड़ इनकी नशीली अदाओं पर दिल दे देती है. अबकी बार तो ऐसी नशीली अदाओं वाला सुनीता बेबी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूरे स्टेज पर सेक्सी मूव्स के जरिए अपनी अदाएं चल रही हैं.
पूरे स्टेज पर लेट लेटकर और बैठ बैठकर इस तरीके से सुनीता बेबी ने अपने डांस के जरिए उधम मचा दिया कि भीड़ उनकी अदाओं को देखकर हक्की-बक्की रह गई. इतने सॉलिड और जोरदार ठुमके के साथ बेबी अपने डांस में मस्त है कि उनके एक एक स्टेप को देख भीड़ में मस्ती से नाचती हुई दिखी. अगर आपने बेबी की सेक्सी अदाओं वाला डांस अभी तक इंटरनेट पर नहीं देखा तो अभी जाकर देखें. यह वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर डाला गया है.