नशीली अदाओं से और नटखटी स्टेप से सपना चौधरी ने जीता सब का दिल, वीडियो देखकर सब हुए मदहोश

Picsart 23 08 16 10 58 38 369

नई दिल्ली: अपने हुस्न के जलवे दिखाते हुए इंटरनेट पर सपना चौधरी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सपना चौधरी साड़ी पहनकर इतने मस्त ठुमके लगा रही हैं कि उनकी अदाओं को देखकर सब घायल हो रहा है. आपने कई सारे डांस शो सपना चौधरी के देखे होंगे जिसमें सपना चौधरी लाखों लोगों को अपनी अदाओं से दीवाना बनाकर एंजॉय करवाती हैं. लेकिन इस बार सपना चौधरी का एक बंद कमरे में साड़ी पहने हुए और मटकते हुए वीडियो वायरल हुआ है.

वीडियो में सपना चौधरी कोई हरियाणवी गाने पर नहीं बल्कि गोविंदा के बॉलीवुड गाने पर नाच रही हैं. और वह हर एक डांस स्टेप इस कदर मस्ती से भरा कर रही हैं कि लोग उनकी वाह वाही कर रहे हैं. इसके अलावा आपने कई सारे डांस शो देखे होंगे जिसमें सपना के ऊपर लोग नोट बरसते हैं लेकिन इस वीडियो में सपना के ऊपर कमेंट लोग भर भर कर प्यार के तरीके से दे रहे हैं.

इसके अलावा अगर आप सपना का कोई और डांस देखना चाहते हैं तो आप यूट्यूब चैनल पर सपना का सिर्फ नाम डाल दीजिए, इस पर आपको लाखों वीडियो मिलियन तक चली हुई मिल जाएगी सपना की.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top