Shardiya Navratri 2023: जैसा कि आप सभी लोग जानते है, कि जल्द ही इस साल के शारदीय नवरात्र शुरू होेने जा रहे है. जहां पर लोग व्रत रखकर के माता दुर्गा की पूजा और अराधना करते है. ऐसे में लोग अपने घर में माता की चैकी को लगाकर के उनकी पूजा करते है. हिंदू धर्म में ऐसा माना जाता है, कि जो भी कोई भक्त माता की सच्चे दिल से पूजा करता है. उसकी हर एक मनोकामना पूरी होती है. तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपायों के बारें में बतानें जा रहे है. जिनकी मदद से आपको आपके जीवन में धन से जुड़ी कोई भी समस्या होगी तो वो दूर हो जाएगी. साथ ही में आपके जीवन में सुख और समृद्धि का वास होगा. तो आइए जानते है.
लौंग के जोड़े का ये उपाय करनें से होगा आपकी समस्या का निदान
अगर आप अपने जीवन में पैसे की धन की समस्या से परेशान है, तो इसके लिए आपको लौंग का एक जोड़ा लेना है. एक पीले कपड़े में लेना है. जिसमें आपको 5 इलायची को रख देना है.साथ ही में 5 सुपारी भी आपको इसमें रखनी है. इसे पीले कपड़े की एक पोटली बनाकर के आपको माता के चरणों में अर्पित करनी होगी. अगले ही दिन अपने व्रत के चलते स्नान आदि कर. आपने इस पोटली को माता के चरणों से लगाकर के उस जगह पर रख देनी है. जहां पर आप अपने धन और पैसों को रखतें है. आपकी धन की समस्या कुछ ही दिनों में ठीक होनी शुरू हो जाएगी.
घर में सकारात्मकता के लिए करें ये उपाय
अगर आपके घर में कलेश ज्यादा होता है. या कोई और परेशानी है. तो इसके लिए आप नवरात्रों के दौरान जब भी आप अपने मंदिर में पूजा करते है. तो पूजा को करने के बाद आपको अपने घर में कपूर के धूअें को जरूर फैलाना है. इससे आपकी घर में सुख शांति का वास बना रहेगा. इसके साथ ही आपके घर पर माता की कृपा बरसेगी और हमेशा सकारात्मकता बनी रहेगी.