आपको बतादें की अब लोग बेसिक खेती को छोड़कर के कुछ नई खेती की और आकर्षित होते हुए नजर आ रहे है. जिसके चलते हुए मार्केट में नर्सरी का बिजनेस तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है. किसान अपने खेतों में नर्सरी लगाकर बेहतरीन कमाई के जरिए बना रहा है. हाल ही में ऐसा ही एक किस्सा हरियाणा के करनाल से भी सामने आया है जहां पर एक युवा किसान ने नर्सरी के बिजनेस की शुरूआत की है. जिनका नाम है सुनील कुमार.
आपकेा बतादें की हरियाणा के करनाल गांव में रहने वालें सुनील एक बेहद मेहनती और उत्साह से भरे हुए एक यूवा किसान है. जिन्होनें बागवानी की खेती में सर्टिफिकेट हासिल किया हुआ है. इन्होनें बागवानी के काम में कोर्स किया है जिसको पूरा करने के बाद से ये नर्सरी के काम में पूरी तरह से जुड गए थे. उन्होंनंे नर्सरी से जुड़ी हुई सभी टेक्नीकल चीजों और तकनीको को सीखा इसके साथ ही वें अपनी खुद की एक नर्सरी को शुरू करना चाहते थे. आपकेा बतादें की स्व रोजगार योजना की मदद से उनका अपनी नर्सरी खोलनें का सपना पूरा हुआ. जिसके लिए उन्होंनंे अपनी नौकरी को छोड़ दिया. इसके साथ ही वे इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्री.बिजनेस प्रोफेशनल्स के साथ पूरी तरह से जुड़ गए. यहां जुड कर उन्होंनें ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने का फैसला किया.
आपको बतादें की सुनील ने पीएनबी से एक बड़ा लोन लेकर अपनी नर्सरी को शुरू किया. जिसके बाद से उन्होंने एक खेत में अपनी नर्सरी को शुरू किया बतादें की यहां पर वे फल, सजावटी और सब्जियों के पौधों को लगाते है. सुनील ने ये बिजनेस 2 एकड़ जमीन पर शुरू किया था. इसके बाद से ही उनकी बिक्री शुरू हो गई थी. आपको बतादें की सुनील की इस नर्सरी से उनके गांव के आस पास के 70 गांव से तकरीबन 1200 से भी ज्यादा किसान जुड़ चुके है इसके साथ ही उनका सालाना बिजनेस 25 लाख रूपये तक का होता है.