नई दिल्ली: आपको बता दें एक जमाना यह भी था. जब लोग सड़कों पर यामाहा आरएक्स 100 को जाते हुए देखते थे. तो उसको मुड़ मुड़ कर देखने पर मजबूर हो जाते थे. यामाहा आरएक्स 100 एक ऐसी धांसू फर्राटे भरने वाली बाइक है. जिसे लोग आज से नहीं. बल्कि कई जमाने से लगातार पसंद करते हुए आ रहे हैं.
पर जैसे-जैसे जमाना बदला और नई नई टेक्नोलॉजी उत्पन्न हुई. तो नई नई तरह की गाड़ियां भारतीय बाजार में आने लगी. लेकिन अब यामाहा अपनी फिर से धांसू एंट्री करने के लिए. यामाहा आरएक्स 100 की री लॉन्चिंग करने की तैयारी में जोरों शोरों से जुड़ गया है.
जी हां दोस्तों अब आपको सड़कों पर फर्राटे बढ़ाते हुए. नई यामाहा आरएक्स 100 बहुत जल्दी दिखने वाली है. इस नई यामाहा आरएक्स 100 का लुक एकदम धांसू और सॉलिड होने वाला है. साथ ही साथ इसमें आपको दमदार पावरफुल इंजन के साथ बिंदास फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. चलिए आपको पूरी डिटेल से बताते हैं. इस नई यामाहा आरएक्स 100 में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
New Yamaha RX100 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
नई यामाहा आरएस 100 में आपको कई सारे डिजिटल और एडवांस फीचर्स उपलब्ध मिलने वाले हैं. पहले के मुकाबले में यह नई यामाहा आरएक्स 100 बिल्कुल नए लुक में लॉन्च होने वाली है. डिजीटल फीचर्स के तौर पर इसमें आपको डिजिटल मॉनिटर, क्रूज कंट्रोल, सिंगल यूनिट फ्लैट सीट, क्रोम फेंडर आदि. जैसे तमाम फीचर्स उपलब्ध मिलेंगे. इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो. अब इस न्यू Yamaha RX100 में आपको ABS ब्रेकिंग सिस्टम मिलने वाला है.
New Yamaha RX100 Engine
बात अगर नई Yamaha RX100 में मिलने वाले इंजन की करें तो. कंपनी का दावा है कि पहले के मुकाबले इसमें सॉलिड दमदार पावरफुल इंजन मिलने वाला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि. मौजूदा रॉयल एनफील्ड 350 के इंजन को यामाहा आरएक्स 100 कड़ी टक्कर देने वाली है.
New Yamaha RX100 Price
बात अगर इस नई आने वाली यामाहा RX100 की कीमत की करें तो. अभी आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि. इस नई यामाहा आरएक्स 100 की कीमत ₹1,50,000 तक हो सकती है.