महिंद्रा थार का युवाओं के बिच एक अनोख क्रेज है. ऑफरोडर महिंद्रा थार ने लोगों के बिच एक अलग ही तहलका मचाया हुआ है. आपको बतादें की हाल ही में ये खबर आई है की महिंद्रा थार को अब एक नए इंजन के साथ पेश किया जाएगा. जिसका मुकाबला अब फोर्स गुरखा से होने वाला है. जो की एक ऑफरोडर व्हीकल है. जिसमें 2.0 लीटर का डीजल इंजन आपको मिलेगा.भारत की बड़ी व्हीकल मेकर कंपनी महिंद्रा थार अब जल्द ही एक नए इंजन के साथ पाॅपुलर एसयुवी को लाॅन्च करने वाली है. जो एक नए इंजन के साथ पेश की जाएगी. जनवरी में ही कंपनी ने इसका रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट पेश किया था. इस न्यू महिंद्रा थार को रियर ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स और बीएस फेस 2 के हिसाब से डिजाइन किया गया है. जिसे जल्द ही कंपनी लाॅन्च करने वाली है. रिपोर्ट से ये पता चला है की महिंद्रा थार अपनी न्यू एसयूवी थार को 1 अप्रैल को भारत में पेश करेगी.
इस न्यू एसयूवा थार में बहुत कुछ नया ऐड हुआ है इसे रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट किया गया है. इसके साथ ही कई बड़ी कंपनियों ने भी अपनी गाड़ियों के इंजन में न्यू अपडेशन किये है. सोशल मिडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों से ये पता चलता है की नई एसयूवी थार को आरडीई के अनुसार ही नए इंजन पर काम करने के लिए तैयार किया जा रहा है. आपको बतादें की ये नया इंजन E20 फ्यूल पर काम करेगा.
इसके साथ ही ये जानकारी हासिल हुई है की न्यू एसयूवी थार पेट्रोल और डीजल के साथ लाॅन्च की जाएगी. साथ ही इसे इथनाॅल की मदद से भी चलाया जा सकता है.
लोगों में थार का क्रेज देखते हुए हाल ही में इसका सस्ता वैरिएंट भी लाॅन्च किया गया था. पहले ये गाड़ी बस 4×4 की ड्राइव सुविधा के साथ पेश की गई थी. परंतु नये माॅडल में इसे 4×2 सेटअप के साथ लाॅन्च किया जाएगा. नई महिंद्रा थार की कीमत बाजार में 9.99 रूपये से शुरू की जाएगी. ये केवल इंट्रोडक्टरी कीमत थी जिसे केवल पहली 10 हजार बुकिंग पर ही लागु किया जाना था. नई महिंद्रा थार में आपको मिल रहा है 2.2 लीटर का डीजल इंजन और 2.0 का पेट्रोल इंजन. जिनमें आपको दोनो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. इसके के रियल व्हील ड्राइव वेरिएंट में आपको 1.5 लीटर का डीजल इंजन आपको मिलेगा.