नई दिल्ली: अगर आप भी कोई नई धांसू और सॉलिड बॉडी वाली स्पोर्ट बाइक लेने का मन बना रहे है. तो TVS की ये बाइक आपके लिए एक सब बेस्ट ऑप्शन रहने वाली है.
टीवीएस मोटर्स ने अपनी TVS Raider 125 cc को एक नए अवतार में पेश का डाला है. टीवीएस ने आपकी बढ़ती लोकप्रियता और सेल्स के आंकड़ों में बढ़त को देखते हुए अपनी टीवीएस राइडर को अपडेट वर्जन में लाना का फैसला कर डाला है. अब इस न्यू अपडेट TVS Raider 125cc में आपको पहले से ज्यादा एडवांस और स्मार्ट फीचर्स मिलने वाले हैं. साथ ही साथ इसमें आपको न्यू कलर और न्यू डिजाइन भी मिलेगा.
New TVS Raider 125cc Features
New TVS Raider 125cc में अब आपको बहुत सारे डिजिटल और एक्स्ट्रा एडवांस Features उपलब्ध मिलेंगे. स्मार्ट और डिजिटल फीचर्स के तौर पर इसमें आपको, कॉल और एसएमएस अलर्ट, फास्ट स्पीड रिमाइंडर अलर्ट, म्यूजिक सिस्टम, फास्ट चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि जैसे सभी स्मार्ट और एडवांस फीचर्स मिलने वाले है.
New TVS Raider 125cc का इंजन
New TVS Raider 125cc के इंजन में आपको 124.8cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वॉल्व, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा जो की 11.38PS और 11.2Nm का आउटपुट देगा. इस टीवीएस की नई TVS Raider 125cc में आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. साथ ही साथ टीवीएस मोटर्स का दावा है कि ये नई टीवीएस राइडर बाइक माइलेज के मामले में 67 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम रहने वाली है. कंपनी द्वारा इस इसे तीन अलग अलग वेरिएंट में पेश किया गया है.
• पहला वेरिएंट – ड्रम ब्रेक
• दूसरा वेरिएंट – फ्रंट डिस्क ब्रेक
• तीसरा वेरिएंट – SmartXonnect
TVS Raider 125cc की कीमत
कीमत की बात करें तो इसमें तीनों वेरिएंट की कीमत अलग अलग है. खास बात ये है की इसमें आपको 4 अलग अलग कलर ऑप्शन भी उपलब्ध मिलेंगे. इसमें आपको रेड, ब्लैक, येलो और ब्लू कलर ऑप्शन उपलब्ध मिलेंगे.
पहले वेरिएंट की कीमत 85,973 रुपये है. दूसरे वेरिएंट की कीमत 93,489 रुपये है और तीसरे वेरिएंट की कीमत 99,990 रुपये है.