नई दिल्ली : भारतीय ऑटो सेक्टर के अंदर आपको एक से बढ़कर एक फोर व्हीलर गाड़ियां मिल जाएगी. टाटा महिंद्र मारुति हर एक कार निर्माता कंपनी अपनी ऐसी कार लॉन्च कर पेश करती है जिसकी सेल्स सबसे अधिक हो. लेकिन इस बीच सभी फोर व्हीलर गाड़ियां की छुट्टी करने लॉन्च हुई है नई गाड़ी, जो कि Toyota कार निर्माता कंपनी ने लॉन्च की है.
जी हां दोस्तों इस बार टोयोटा ने लॉन्च की है New Toyota Rumion 7-Seater MPV, इसका लुक और बॉडी का डिज़ाइन एकदम अमेजिंग और माइंड ब्लोइंग दिया गया है. वहीं इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स एकदम नई टेक्नोलॉजी पर आधारित है. बता दें कंपनी द्वारा इस गाड़ी को कुल 3 अलग अलग वेरिएंट्स और 6 ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है. साथ ही इसमें आपको CNG का भी ऑप्शन दिया गया है.
New Toyota Rumion 7-Seater MPV Price
कीमत की अगर बात करें तो इस नई Toyota गाड़ी की बुकिंग शुरू हो चुकी है. आपको इस गाड़ी को बुक करने के लिए मात्र 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट देकर इसको बुक करना है. वहीं इसका सीएनजी वाला वेरिएंट आपको 1.24 लाख रुपये से शुरू मिलने वाला है. माइलेज के मामले में यह गाड़ी दावा करती है कि तकरीबन 26 किमी/किग्रा तक का माइलेज यह गाड़ी आपको देगी.
New Toyota Rumion 7-Seater MPV Engine
इस नई टोयोटा की गाड़ी में आपको एकदम धांसू इंजन दिया जा रहा है. इसमें आपको दिया जा रहा है एक K-सीरीज़ वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन. जो कि 75.8 kw पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जेनरेट बनाता है. वहीं इसका दूसरा इंजन आपको 64.6 kw की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला है.
New Toyota Rumion 7-Seater MPV Price
कीमत की जानकारी भी आपको बता देते है. टोयोटा के सभी वेरिएंट की कीमत अलग अलग रखी गई है. Toyota Rumion S वाले वेरिएंट की कीमत 10.29 लाख रुपये है. वहीं Toyota Rumion S AT (ऑटोमेटिक) की कीमत 11.89 लाख रुपये है. इसके अलावा Toyota Rumion G की कीमत 11.45 लाख रुपये है, Toyota Rumion V 12.18 लाख रुपये कीमत में मिलेगी. इसके अलावा Toyota Rumion V AT (ऑटोमेटिक) की कीमत 13.68 लाख रुपये रखी गई है. इसके अलावा Toyota Rumion S CNG Model की कीमत 11.24 लाख रुपये है.