नई दिल्ली: इंडियन मार्केट में ऐसी कई गाड़ियां है. जो लोगों की आज से नहीं. बल्कि कई सालों से पहली पसंद बनीं हुई है. इन्हीं में से एक कार है महिंद्रा स्कार्पियो (Mahindra Scorpio).
महिंद्रा स्कार्पियो (Mahindra Scorpio) ने लोगों के दिलों में इस कदर जगह बना रखी है. की इसका अंदाजा आप इस गाड़ी के सेल्स आंकड़ों से ही लगा सकते है. दोस्तों आपको बता दें, इंडियन मार्केट में महिंद्रा स्कार्पियो (Mahindra Scorpio) के दो अलग अलग वेरिएंट मौजूद है. इन दोनों वेरिएंट को लोग काफी हद तक पसंद करते है. इनकी सेल्स में बढ़ोतरी. और इस कार की लोकप्रियता को देखते हुए. अब महिंद्रा स्कार्पियो (Mahindra Scorpio) ने अपना नया वेरिएंट लाने का ऐलान कर डाला है.
इस नए महिंद्रा स्कार्पियो (Mahindra Scorpio) के नए वेरिएंट का नाम S11 रखा गया है. अब बहुत जल्द आपको महिंद्रा स्कॉर्पियो S11 वेरिएंट में आपको बाजार में मौजूद मिलेगी. चलिए आपको इस नई Mahindra Scorpio में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी डिटेल से जानकारी देते है.
New Mahindra Scorpio के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
लीक हुई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है की. इस न्यू Mahindra Scorpio के नए वेरिएंट में आपको. पहले वाले वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा स्पेस दिया जाएगा. ये S 11 कार वेरिएंट 7 सीटर के साथ साथ 9 सीटर वेरिएंट में भी उपलब्ध मिलेगा.
इसके अलावा इस नई Mahindra Scorpio में आपको. इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल, स्टील व्हील्स, कलर्ड बंपर, ऑडियो सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल मॉनिटर आदि जैसे तमाम फीचर्स दिए गए है.
New Mahindra Scorpio का इंजन
New Mahindra Scorpio के इंजन की बात करें तो. इसमें आपको 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा. यह इंजन 130 hp की पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है.
New Mahindra Scorpio की कीमत
कीमत की बात करें तो. New Mahindra Scorpio की कीमत मौजूदा दोनों वेरिएंट से थोड़ी ज्यादा होने वाली है.