नई दिल्ली : नई-नई गाड़ियों के बीच अगर कोई नई गाड़ी दस्तक दे देती है तो सबकी निगाहें इस पर टिक जाती हैं. ऐसे में अगर आप भी नई गाड़ी लेने का विचार कर रहे हैं तो अब हुंडई द्वारा लॉन्च हुई है न्यू 2023 New Hyundai Exter New SUV
इसका लुक और डिज़ाइन सबको दीवाना कर आकर्षित कर रहा है. इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर बेहद ही लग्जरी तरीका का दिया गया है. इसके अलावा इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम नए आधुनिक बेस पर आधारित है. वहीं इसका फाड़ू इंजन सड़कों पर फर्राटे भरने को तैयार है. इसके अलावा इसमें अपको और क्या क्या खासियत मिलेगी आइए जान लीजिए इस नई New Hyundai Exter New SUV 2023 की पूरी जानकारी.
New Hyundai Exter New SUV 2023 के सभी खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस नई हुंडई की गाड़ी के अंदर आपको एक से अधिक एक बेहतरीन और शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए जा रहे है. इसका एक खास फीचर बिहार सुर्खियों में चल रहा है. वो पहली फीचर यह है कि इसमें आवाज़ से चलने वाली इलेक्ट्रिक सनरूफ (Sound Electric Sunroof) दिया गया है और दूसरा खास फीचर इसका 2.31 इंच का Dashcam है. ये दोनों ही इस गाफी के बेहद ही खास फीचर्स है, जो Hyundai की इस गाड़ी को बाकी की गाड़ियों से अलग बनाता है. इसके अलावा इसमें अपको डिजिटल के तौर पर डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमेटिक क्लाइमेट चेंज, इमरजेंसी ब्रेक, चाइल्ड लॉक आदि जैसे तमाम फीचर्स दिए जा रहे है.
New Hyundai Exter SUV का दमदार इंजन
इंजन के मामले में इसमें आपको तगड़ा और धांसू वाला इंजन दिया गया है. इसमें आपको दो इंजन दिए जा रहे है. पहला इंजन इसका 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि 81.86 bhp की पावर और 113.8 nM का टॉर्क जनरेट करने वाला डिगा गया है और दूसरा इंजन इसका आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है. इसके अलावा इसमें अपको सीएनजी (Petrol-CNG) इंजन दिया है, जो 68 bhp की पावर और 95.2 nM का टॉर्क जनरेट करने वाला है.
New Hyundai Exter SUV की कीमत
Hyundai Exter SUV की कीमत की अगर जानकारी दे तो आपको बता दें, इस कार को आप ऑटो बाजार में 5.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत से शुरू है. वहीं इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की कीमत आपको 9.31 लाख रुपए से शुरू मिलेगी.