नई स्पोर्ट्स Bajaj Pulsar N150 में मिलेंगे दनादन फीचर्स, जानें कीमत

Bajaj Pulsar N150

नई दिल्ली : बजाज मोटर्स की बाइक इंडियन ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेक्शन में काफी अच्छी सेल कर रही है. अपनी पहचान को और कायम रखने के लिए बजाज ने लॉन्च की है अपनी एक नई स्पोर्ट बाइक. इस बजाज की नई स्पोर्ट्स बाइक का नाम है Bajaj Pulsar N150 Bike. Bajaj की नई बाइक इंडियन ऑटो सेक्टर में मौजूद बाकी की सभी नई और पुरानी स्पोर्ट बाइक की टेंशन को बढ़ाने वाली है. इस बाइक के आने के बाद कई सारी बाइक की सेल्स पर काफी असर पड़ सकता है.

इस बजाज की स्पोर्ट्स बाइक में आपको कई सारे न्यू और लेटेस्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. इसके अलावा इसके अंदर आपको दकदार और धांसू इंजन दिया जा रहा है. जो आपको अधिक पावर जेनरेट करेगा. आईए जान लीजिए इस बाइक की सभी जानकारी पूरी डिटेल से.

Bajaj Pulsar N150 Price Range

सबसे पहले आपको बजाज की इस बाइक की कीमत की डिटेल्स आपको देंगे. इंडियन ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेक्शन में बजाज की इस बाइक की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत आपको पढ़ने वाली है करीब 1.18 लाख रुपये से शुरू.

Bajaj Pulsar N150 Color Option

Bajaj की नई स्पोर्ट्स बाइक के अंदर आपको कई कॉलर ऑप्शन मिल जाएंगे. इस Bajaj Pulsar N150 Bike में आपको रेसिंग रेड, एबोनी ब्लैक और मेटालिक
पर्ल व्हाइट कलर वाले ऑप्शन मिलने वाले है.

Bajaj Pulsar N150 Engine

इसका इंजन आपको तगड़ा धांसू दिया गया है. इसमें आपको 149.68 सीसी वाला इंजन दिया जा रहा है. जो की एक 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर के साथ में मिलेगा. यह इंजन आपको 14.3 bhp की अधिकतम पावर और 13.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट में सक्षम रहने वाली है. इसका इंजन आपको पांच स्पीड के गियरबॉक्स वाला मिलेगा. वहीं इसके माइलेज के मामले में आपको 45 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलने वाला है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top