युवा किसान अब नई तकनीकों की मदद से कमा रहे है बेहतरीन कमाई. बतादें की अब किसान पहले की तरह खून पसीना बहाकर के कमाई नही करते है. बदलते समय के साथ अब सरकार भी किसानों की मदद के लिए आगे आ रही है. इसके साथ ही किसानों के लिए नई नई योजनाएं बना रही है. जिसमें किसानों को कम मेेहनत के साथ मिल रहा है मोटा मुनाफा.
आज के समय में किसान बेहतरीन कमाई का जरिया बनाने के लिए दो दो तरीके की फसल का उत्पादन कर रहे है. उतनी ही मेहनत के साथ दो से तीन फसलों को उगा रहे किसान जिससे की किसान उन फसलों को मार्केट में बेचकर कमा रहे है बंपर कमाई.
हाल ही में पानीपत के एक गांव में जोगेंद्र भोकर नाम के एक किसान ने सरकार की मदद से अपनी कमाई को दोगुना कर लिया है. जोगेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया है की कैसे नई तकनीकों की मदद से आप अपनी फसलों को अच्छे से बेहतरीन बना सकते है जिससें की आप अच्छी कमाई कर सकते है.
जोगेंद्र ने बताया है की अगर केाई किसान नई तकनीक की मदद से और सही तरीके से किसानी करता और अपनी फसलों को अच्छे तरीके से उगाता है तो इससे आसानी से बेहतर कमाई की जा सकती है. उन्होनें साथ ही में बताया की सरकार भी किसानों की मदद के लिए काफी प्रोत्साहन दिखा रही है इसके साथ ही सरकार को ट्रैक्टरों पर सब्सिडी देने की बात जोगेंद्र ने कही. आपको बतादें की जोगेंद्र ने समय समय पर कृषि विज्ञान केंद्र से अपनी फसलों के बारें में जानकारी ली जिससे उन्हें पता चला की कैसे वे अपनी फसलों को और बेहतरीन रूप से उगा सकते है.