अगर आप भी हाल ही में एसयूवी 400 को खरीदनें की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है. यहां हम आपको बतानें जा रहे है एक ऐसी ही जानकारी के लिए जिसकी मदद से आप अपनी इस कार को एक अच्छे खासे डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है. आपको बतादें की कंपनी आपको अपनी इस कार पर दे रही है भारी डिस्काउंट.
Mahindra XUV400 पर कितनी मिल रही है छूट
आपको बतादें की महिंद्रा कंपनी के पोर्टफोलियो में एकमात्र ईवी एक्सयूवी 400 मौजुद है. वहीं इस समय कंपनी दे रही है अपनी इस कार पर 1.25 लाख रूपये तक की छूट. इसके साथ ही बतादें की इस आॅफर में आपको किसी भी प्रकार की कोई एक्सेसरीज नही दी जानें वाली है. ईएससी के बिना माॅडल छूट दी जा रही है. जिसे हाल ही में माॅडल के साथ अपडेट भी किया गया है.
XUV 400 EV बैटरी पैक और रेंज
बैटरी रेंज की अगर बात की जाए तो बतादें की इसमें लिथियम.आयन बैटरी पैक के साथ दी जा रही है. वहीं इसके हाई स्पेक ईएल वेरिएंट में आपकेा 39.4 केडब्लयू एच बैटरी पैक दी जाती है. इसके पास दो चार्जिंग विकल्प दिए गए है. जो की चार्जिंग विकल्प और चार्जिंग विकल्प के साथ पेश किया गया है. टाॅप स्पेक ईएल वेरिएंट में आपकेा एक बार चार्ज करने पर ये कार 456 किलोमीटर तक की रेंज देती है. वहीं ये वेरिएंट 150 पीएस की पावर और 310 एनएम का पीक टार्क जेनरेट कर सकता है. आपको बतादें की कंपनी ने इस कार की लाॅन्चिंग के दौरान 20,000 यूनिट की सेल करने का फैसला किया है.