Hair Care Tips: धूप में रोजाना घूमने से आपकी स्किन और बालों पर बुरा प्रभाव पड़ता है. जिसमें कि सूरज की नुकसानदायक किरणों से बालों की नेचुरल नमी गायब होने लगती है. ऐसे में अपने बालों की केयर करना हमारें लिए बेहद जरूरी हो जाता है. कई बार धूप का प्रभाव इतना ज्यादा भी होता है, कि आपके बाल काफी ज्यादा रूखे और बेजान हो जाते है. इसके साथ ही बहुत से लोगों में ज्यादा मात्रा में बाल झड़ने भी लग जाते है. अगर आप भी अपने बालों की परेशानियों से मुक्ति पाना चाहते है, तो इसके लिए जरूरी है, कुछ उपाय करने. आइए जानते है इन उपायों के बारें में
इन तरीकों से करें अपने बालों की प्रोटेक्शन
अगर आप चाहते है, कि आपके बाल घने, मजबूत और शाइनी बनेें रहे. तो ऐसे में जरूरी है, कि आप दिन में करीबन 10 ग्लास पानी जरूर पीए. अपने आप को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी होता है. आप जितना खुदको हाइड्रेट रखेंगे, उतनी ही नमी आपके बालों में बनी रहेगी.
रोजाना सुबह उठकर के अपनी डाइट में मौसम के अनुसार फलों को जरूर शामिल करें. बालों को मजबूत और घना बनांए रखनें के लिए बेहद जरूरी है, कि आप अपनी बाॅडी को अंदर से मजबूत बनांए. जिसमें आपको भरपूर मात्रा में पोषक तत्वों का सेवन करना चाहिए.
हरि और पत्तेंदार सब्जियों के रेगुलर सेवन से आपको अपने बालों में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा. इसलिए आपको डाइट में ज्यादा से ज्यादा हरि सब्जियों को शामिल करना चाहिए.
कोशिश करें कि आप अपने बालों को ज्यादा से ज्यादा धूप से बचा कर के रखें. इसके साथ ही में आपको अपने बालों में मसाज जरूर करनी चाहिए.
अपने बालों को हमेशा बांध कर ही बाहर जाए. जिससे कि आसानी से कोई भी इनफेक्शन आपके बालों में ना होने पाए.
बाला में हाइड्रेटिंग मास्क के इस्तेमाल से भी धूप के प्रभाव को कम किया जा सकता है. इसमें आप घरेलू उपायों को सहारा भी ले सकते है.
बालों में तेल से मसाज करना है बेहद जरूरी. इसके साथ ही बालों को सुलझा कर रखें.