नई दिल्ली: क्या आप भी लेना का प्लान कर रहें है, एक नया स्मार्टफोन. क्या आप भी चाहते है आपका फोन हो सबसे बेस्ट. तो अब हम लेकर आए गए है एक ऐसा फोन जिसकी खूबियां जान आप उसे खरीदने का प्लान बना लेंगे.
इस खबर में हम बात कर रहे हैं. Redmi की 12 सीरीज फोन की. यानी की Redmi Note 12 Smartphone की. इसमें आपको मिलने वाली है दमदार और पावरफुल बैटरी. साथ ही साथ क्रेजी लुक के साथ शानदार कैमरा क्वालिटी. आइए आपको बताते है. इस फोन में मिलने वाले सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
Redmi Note 12 Smartphone Features
Redmi Note 12 Smartphone के फीचर्स की बात करें तो. इस फोन में आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले है. फोन के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इसमें आपको 6.67 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. ये डिस्प्ले फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आएगी.
फोन के प्रोसेसिंग सिस्टम की बात करें तो, ये फोन Andorid 12 पर काम करेगा.
Redmi Note 12 Smartphone Battery
Redmi Note 12 Smartphone की बैटरी की बात करें तो, इसमें आपको दमदार और पावरफुल बैटरी दी गई है. इसमें आपको 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,020mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है.
Redmi Note 12 Camera
Redmi Note 12 के कैमरा की बात करें तो. इसमें आपको 4 कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा इसमें आपको 64MP मेगापिक्सल का दिया गया है. बाकी के तीन कैमरे 8MP+5MP+2MP के दिए गए है. फ्रंट कैमरा की बात करें तो, इसमें आपको वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 MP का कैमरा दिया गया है.
अगर आप भी कर रहें है, बेहतरीन कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन की तलाश. तो ये तलाश बंद करिए और फटाफट ले आएं redmi का ये धांसू फीचर्स और क्रेजी लुक वाला स्मार्टफोन.