धर्माचार्यों ने की महापंचायत, ब्रज में प्रदीप मिश्रा के प्रवेश पर लगाई रोक

prade he

कथावाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ मथुरा के सारे संत, महंतों और धर्माचार्य ने सोमवार को महापंचायत की. ब्रज के संतो, और धर्माचार्यों के द्वारा की गई इस महापंचायत में कथावाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ नजर आए सभी.

prade
Pradeep Mishra and Premanand Maharaj

जानकारी के लिए बता दें की कथावाचक प्रदीप मिश्रा के द्वारा राधा रानी को लेकर दिए गए बयान से प्रेमानंद महाराज जी उनसे नाराज थे. प्रेमानंद महाराज जी के साथ चल रहा प्रदीप मिश्रा का विवाद अभी खत्म हुआ ही था ,कि मथुरा के ब्रज के सभी संत और धर्माचार्य भी कथावाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ आ गए हैं. ब्रज के सभी संतो और महंतों ने कथावाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ बीते सोमवार को महापंचायत की और निर्णय मैं मैं कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के प्रवेश पर ब्रज में रोक लगा दी. बता दे की कुछ समय पहले कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी के लिए एक विवादित बयान दिया था. जिस पर ब्रज के सभी संत और धर्मगुरु उनसे नाराज हैं. इसी नाराजगी के कारण संतों ने यह महापंचायत की और इसमें प्रदीप मिश्रा के प्रवेश पर ब्रज में रोक लगा दी यह महापंचायत रमेश बाबा के रसमंडप गहबरवन बरसाना में सोमवार को हुई.

प्रेमानंद जी से नाराजगी का क्या कारण है ?

कथावाचक प्रदीप मिश्रा के द्वारा राधा रानी को लेकर दिया गया विवादित बयान बहुत सुर्खियों में रहा. जिस पर प्रेमानंद महाराज ने प्रदीप मिश्रा से नाराजगी जाहिर की थी. प्रेमानंद महाराज और प्रदीप मिश्रा के बीच राधा रानी को लेकर हुए वाद- विवाद लोगों के बीच बहुत तेजी से फैले और वायरल हुई. दोनों के बीच वाद विवाद बढ़ता देख भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने फोन पर सुला कर दी थी.
यही प्रेमानंद महाराज से संतों की नाराजगी का कारण है. उन्होंने वृक्ष के किसी भी संत से राय लिए बिना कथावाचक प्रदीप मिश्रा से सुलह कर ली.

ब्रज के संतों ने प्रदीप मिश्रा को चुनौती दे डाली कहां चाहे तो प्रदीप मिश्रा हमसे शास्त्रार्थ करले. मथुरा में ब्रज के संतों महंतों और धर्माचार्य का कहना है कि जब तक प्रदीप मिश्रा संतों से बरसाने आकर माफी नहीं मांग लेते तब तक वह उनका विरोध करते रहेंगे और उनसे नाराज रहेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top