Sapna Chaudhary: हरियाणवी डांसिंग की क्वीन कहलाई जाने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज बहुत ही शोहरत और दौलत कमा रही है. आज वह ऐसा सितारा बन चुकी है कि अब वह बड़े-बड़े एल्बम में नजर आती हैं. लेकिन दोस्तों आपको याद होगा कि यह सफर सपना के लिए आसान बिल्कुल भी नहीं था.
एक समय ऐसा भी था जब सपना कड़ी धूप में अपने डांस शो करती थी. हर एक डांस शो में सपना की वजह से ऐसी भीड़ मौजूद हो जाती थी कि लोगों का खड़ा होना भी दुभर हो जाता था. उनका डांस लोगों को इस कदर पसंद आता था कि लोग एक के ऊपर एक चढ़कर उनका डांस देखते थे.
अबकी बार सपना चौधरी का एक ऐसा ही डांस वीडियो वायरल हुआ है जो पुराना तो है, लेकिन जमकर आज के वक्त वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी क्यूट और किलर एक्सप्रेशन देकर बंदूक चलेगी हरियाणवी गाने पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दे रही है.
सपना चौधरी का वीडियो यह लोगों को इतना पसंद आया कि लोग इसे लाखों में नहीं बल्कि मिलियन में देख चुके हैं. साथ ही ऐसा नहीं है जो सपना का पहला वीडियो हो जो मिलियन में पहुंचा हो. इससे पहले भी न जाने कितने वीडियो सपना चौधरी के मिलियन पहुंचकर धूम मचा रहे हैं. उनके डांस को ना केवल जवान महिलाएं और लड़कियां पसंद करती हैं बल्कि बुजुर्ग तक उनके डांस को इंजॉय करते हैं.